Uttarpradesh || Uttrakhand

अगले महीने आ रहा है Vivo का 2 स्क्रीन वाला गजब फोन, लुक और बैटरी का जवाब नहीं, 1TB है स्टोरेज

Share this post

Spread the love

वीवो X फोल्ड 3 प्रो को इसी साल मार्च में चीन में पेश किया गया था. अब ऐसी बात सामने आ रही है कि अब कंपनी भारत में फोल्डेबल फोन रिलीज़ करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कंपनी ने भारत में लॉन्च को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि इस फोल्डेबल फोन को भारत में अगले महीने यानी कि जून में लॉन्च किया जाएगा.

वीवो X फोल्ड 3 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर काम करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.03-इंच AMOLED इनर स्क्रीन दी गई है. इसमें Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

MySmartPrice ने इंडस्ट्री सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट जारी की है कि वीवो X फोल्ड 3 प्रो भारत में ‘जून की शुरुआत’ में लॉन्च किया जाएगा. अगर यह लीक सच साबित होती है तो ग्लोबल बाजारों तक पहुंचने वाला ये पहला वीवो फोल्डेबल बन जाएगा.

वीवो के पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसे वीवो फोल्ड 2 और फोल्ड+ को सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है. वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत में सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, वनप्लस ओपन और टेक्नो फैंटम V फोल्ड को कड़ी टक्कर देगा.

इसी बीच मॉडल नंबर V2330 वाला एक वीवो फोन हाल ही में गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16 जीबी रैम और एंड्रॉइड 14 के साथ देखा गया है. माना जाता है कि ये फोन वीवो X फोल्ड 3 प्रो का ग्लोबल वर्जन है.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

वीवो X फोल्ड 3 प्रो की शुरुआत चीन में OriginOS 4 के साथ एंड्रॉयड 14 पर हुई. इसमें 8.03-इंच का प्राइमरी 2K (2,200×2,480 पिक्सल) रेज़ोलूशन E7 AMOLED डिस्प्ले और 6.53-इंच (1,172×2,748 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले है.

दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज पर काम करता है. यह वीवो V3 इमेजिंग चिप और कार्बन फाइबर हिंज के साथ आता है.

वीवो ने वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. अंदर और बाहर दोनों स्क्रीन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है. धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IPX8 रेटिंग मिलती है और ये 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,700mAh बैटरी मिलती है.

Tags: Mobile Phone, Vivo

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?