गया. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना में सेवा देने का अवसर आया है. अग्निवीर की भर्ती हो रही है. गया में 25 जून से भर्ती शुरू हो रही है जो 5 जुलाई तक चलेगी. भीषण गर्मी को देखते हुए पानी और कूलर के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में 11 जिलों के युवा शामिल होंगे.
बिहार के गया में 25 जून से 05 जुलाई 2024 तक अग्निविर सेना भर्ती रैली का आयोजन होना है. इस रैली में 11 जिलों के युवा शामिल होंगे. लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भभुआ, गया और अरवल के युवा इस अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं. यह रैली बोध गया के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में होगी. अग्निवीर बहाली में लगभग 11 हजार लोगों की लिखित परीक्षा हुई थी. उसमें लगभग 4.50 हजार अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जो दौड़ एव मेडिकल में भाग लेंगे.
रैली के लिए ग्राउंड तैयार
रैली की तैयारी और व्यवस्था के लिए सेना और गया जिला प्रशासन की एक बैठक हुई. जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया ग्राउंड में रैली के दौरान साफ-सफाई और समतल करवाने के लिए पर्याप्त बालू और जेसीबी सहित अन्य उपकरण की आवश्यकता है. उन्होंने आरसीडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया है कि रैली में पर्याप्त व्यवस्थाएं करवाएं. डस्टबिन के साथ-साथ पर्याप्त सफाई कर्मी और पूरी सफाई व्यवस्था ग्राउंड में रखी जाएगी.
वॉटर प्रूफ पंडाल और कूलर
सेना की ओर से हीट वेब और गर्मी को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ पंडाल बनाया जाएगा. ज़िला पदाधिकारी ने कहा जून में हीट वेब का पूरा डर है इसलिए हर अभ्यर्थी को ओआरएस पैकेट उपलब्ध करवाया जाए. पर्याप्त मेडिकल टीम, पैरासिटामोल दवा के साथ साथ आइस पैक, जार/ मटके का ठंडा पानी हर हाल में रखा जाए. वाटर कूलर की भी पूरी व्यवस्था रखें.संबंधित विभाग और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा पर्याप्त बिजली रौशनी की व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, क्राउड कंट्रोल और पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था की जाएगी.
Tags: Agniveer, Gaya news today, Indian Army latest news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:45 IST