गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के गढ़ गोरखपुर की लोकसभा सीट पर आगामी चरण एक जून को मतदान होगा. यहां भाजपा, सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों नामांकन दाखिल कर अपना प्रचार शुरू कर दिया है. वैसे तो तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव में अपनी जीत की ताल ठोक रहे हैं और अपनी—अपनी शैली में अपना प्रचार कर रहे हैं. लेकिन, इस लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी काफी अनोखे तरीके से अपना प्रचार कर रहा है. इतना ही नहीं उनका चुनाव कार्यालय भी ऐसी जगह है, जहां जाने से लोग डरते हैं.
MBA पास आउट राजन यादव उर्फ ‘अर्थी बाबा’
गोरखपुर की लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव में एक अनोखे प्रत्याशी हैं, जो अर्थी पर लेट कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने श्मशान घाट को अपना कार्यालय बना लिया है. MBA पास आउट राजन यादव उर्फ ‘अर्थी बाबा’ के नाम से यह शख़्स पिछले कई बार से गोरखपुर लोकसभा सीट से नामांकन दर्ज कर चुनाव लड़ते हैं. इस बार भी अर्थी बाबा ने गोरखपुर के राप्ती नदी के किनारे शमशान घाट पर अपना कार्यालय बनाया है और अर्थी पर घूम-घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
अर्थी पर लेटकर कर रहे चुनाव प्रचार
‘राम नाम सत्य है भ्रष्ट नेताओं की यही गति है’ यह शब्द हमारे नहीं बल्कि गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजन यादव उर्फ ‘अर्थी बाबा’ के है. उन्होंने गोरखपुर राप्ती नदी के श्मशान घाट पर अपना कार्यालय बनाय है और अर्थी पर लेट कर प्रचार करने निकलते हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत में अर्थी बाबा बताते हैं कि पिछले कई दशक से वह चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, अब तक जीत हासिल नहीं की है. वह भगवान बुद्ध के शरण में रहे हैं और दीक्षा भी ले चुके हैं. इसलिए आज तक उन्होंने शादी भी नहीं की. वे बताते हैं कि उनके आंदोलन की वजह से गोरखपुर (AIIMS) और कई कल्याणकारी काम हुए हैं. अर्थी बाबा बताते हैं कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रहा है और अर्थी निकल रही है. मैं इसीलिए अर्थी पर बैठकर नामांकन दर्ज करूंगा. इसमें कोई गलत बात तो नहीं है.
सिम की लाइफ टाइम इनकमिंग भी है मुद्दा
‘बौद्ध भिक्षु’ वेशभूषा में श्मशान घाट में कार्यालय बनाकर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अर्थी बाबा बताते हैं कि चुनाव में उनका मुद्दा बिल्कुल अलग होगा. इसमें कफन दान, चिता लकड़ी दान, सेनेटरी पैड, गरीब छात्रों की फीस, कॉपी किताब, ड्रेस, बस्तादान, गरीबों के इलाज खर्च दान को बिल्कुल फ्री किया जाएगा. साथ ही मोबाइल फोन पर बंद हो चुके लाइफ टाइम इनकमिंग को दोबारा चालू करना. वहीं अर्थी बाबा शमशान घाट पर चिता जलाने आए लोगों से चंदा लेकर यह चुनाव लड़ रहे हैं.
Tags: Gorakhpur lok sabha election, Gorakhpur news, Hindi news, Latest hindi news, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:27 IST