पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के अब्दुल्ला नगर में आज फिर कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने पहुंची 400 पुलिस, एसडीएम, एसडीपीओ और कई थाने की पुलिस पहुंची. इस दौरान प्रशासन द्वारा एक गरीब का घर तोड़कर हटा दिया गया और अतिक्रमण हटाने का खानापूर्ति कर पुलिस और प्रशासन लौट आई. वहीं जिस गरीब बुजुर्ग का घर तोड़ा गया उसका रो-रोकर बुरा हाल था.
वह एक ही सवाल कर रहा था कि यहां एक हजार लोग इस जमीन पर अवैध तरीके से बसा है . प्रशासन ने किसी का घर नहीं हटाया. सिर्फ उसी का घर क्यों तोड़ा गया. अब वह अपने परिवार के साथ कहां रहेंगे. वह पिछले 30 सालों से यहां पर घर बना कर रह रहे थे. टेंपो चला कर एक-एक पैसा जोड़कर उसने घर बनाया था. लेकिन, वह आशियाना भी उसके सर से उजड़ गया, अब वह परिवार को लेकर कहां जाएंगे.
फिर लौटना पड़ा वापस
वहीं इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीएम राकेश रमन ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को खाली कराने के लिए आज का डेट मुकर्रर किया गया था. वे लोग भारी पुलिस बल के साथ यहां आए थे. लेकिन मौसम खराब रहने के कारण उन लोगों को वापस जाना पड़ रहा है. अभी चुनाव का काम भी चल रहा है, जिसमें पुलिस और प्रशासन व्यस्त हैं. आगे कोर्ट द्वारा जो तिथि दी जाएगी उसमें कार्रवाई होगी.
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि पूर्णिया शहर के अब्दुल्ला नगर मैं करीब 1000 परिवार अवैध तरीके से बसा है. हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा कई बार इसको खाली कराने का प्रयास किया गया. लेकिन, आज तक प्रशासन लोगों के भारी विरोध के चलते इसे खाली नहीं करवा पाई. आज फिर प्रशासन पुलिस बल और कोर्ट के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे. लेकिन, वह खानापूर्ति कर लौट गई.
Tags: Bihar News, Bihar police, Purnia news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:10 IST