Uttarpradesh || Uttrakhand

अब्दुल्ला नगर याद है न! जहां 12 बुलडोजर लेकर पहुंची थी पुलिस, इस बार तो पूरी ‘फौज’ थी, फिर भी लौटना पड़ा वापस, मगर एक बुजुर्ग… -Abdullah Nagar encroachment last time police had arrived with 12 bulldozers this time more police reached returned after destroying a poor man house – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के अब्दुल्ला नगर में आज फिर कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने पहुंची 400 पुलिस, एसडीएम, एसडीपीओ और कई थाने की पुलिस पहुंची. इस दौरान प्रशासन द्वारा एक गरीब का घर तोड़कर हटा दिया गया और अतिक्रमण हटाने का खानापूर्ति कर पुलिस और प्रशासन लौट आई. वहीं जिस गरीब बुजुर्ग का घर तोड़ा गया उसका रो-रोकर बुरा हाल था.

वह एक ही सवाल कर रहा था कि यहां एक हजार लोग इस जमीन पर अवैध तरीके से बसा है . प्रशासन ने किसी का घर नहीं हटाया. सिर्फ उसी का घर क्यों तोड़ा गया. अब वह अपने परिवार के साथ कहां रहेंगे. वह पिछले 30 सालों से यहां पर घर बना कर रह रहे थे. टेंपो चला कर एक-एक पैसा जोड़कर उसने घर बनाया था. लेकिन, वह आशियाना भी उसके सर से उजड़ गया, अब वह परिवार को लेकर कहां जाएंगे.

अब्दुल्ला नगर में 500 घरों को खाली करने पहुंचा था 12 बुलडोजर, 400 पुलिस जवान भी थे मौजूद, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सभी लौटे वापस

फिर लौटना पड़ा वापस

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीएम राकेश रमन ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को खाली कराने के लिए आज का डेट मुकर्रर किया गया था. वे लोग भारी पुलिस बल के साथ यहां आए थे. लेकिन मौसम खराब रहने के कारण उन लोगों को वापस जाना पड़ रहा है. अभी चुनाव का काम भी चल रहा है, जिसमें पुलिस और प्रशासन व्यस्त हैं. आगे कोर्ट द्वारा जो तिथि दी जाएगी उसमें कार्रवाई होगी.

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि पूर्णिया शहर के अब्दुल्ला नगर मैं करीब 1000 परिवार अवैध तरीके से बसा है. हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा कई बार इसको खाली कराने का प्रयास किया गया. लेकिन, आज तक प्रशासन लोगों के भारी विरोध के चलते इसे खाली नहीं करवा पाई. आज फिर प्रशासन पुलिस बल और कोर्ट के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे. लेकिन, वह खानापूर्ति कर लौट गई.

Tags: Bihar News, Bihar police, Purnia news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?