बोकारो : बच्चों की गर्मी छुट्टियां को ध्यान रखते हुए बोकारो के सेक्टर 4 सर्कस मैदान में दुबई कार्निवल मेले का आयोजन किया गया है. जहां दुबई के थीम पर आधारित बुर्ज खलीफा, ट्विन टावर, होटल बुर्ज अल अरब और फ्रांस के मशहूर एफिल टावर के प्रारूप मॉडल तैयार किया गया है. जहां लोग भरपूर उत्साह के साथ सेल्फी का लुफ्त उठा रहे हैं. शाम होते ही यहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. साथ ही लोग खूब सेल्फी भी ले रहे हैं.
शॉपिंग, झूला और खान-पान की है इतनी वैरायटी
मेले के आयोजनकर्ता संजीव तिवारी ने लोकल 18 से बताया कि बोकारो में पहली बार इस तरह की मेले का आयोजन किया जा रहा है. जहां सभी लोग परिवार के साथ शॉपिंग, खान पान और झूले का आनंद ले सकते हैंं, क्योंकि इस मेले में गुजरात, राजस्थान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब से 150 कुशलकारीगर और शिल्पकार द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा ज्वेलरी, हर्बल तेल और बनारसी साड़ियों, खादी के वस्त्र की भी बिक्री की जा रही है. वहीं बच्चों के मनोरंजन लिए टोरा टोरा, ड्रैगन ट्रेन, हवाई झूला, मिकी माउस कि भी व्यवस्था है. खानपान के लिए भी स्टॉल्स लगाए गए हैं.
मात्र 20 रुपए हैं शुल्क
संजीव ने बताया कि मेले में 20 रुपए का प्रवेश शुल्क रखा गया है. मेला का समय शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक है. इस समय तक लोग इसका आनंद ले सकते हैं. वहीं इस मेले का आयोजन जून महीने तक किया जाएगा. सुरक्षा मानकों को लेकर संजीव ने बताया कि मेले में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशामक यंत्र कि भी व्यवस्था की गई है.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:23 IST