नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस सैयामी खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अग्नि’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक फायर फाइटर का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे रोल करना पसंद है जो उन्हें चुनौती दे और उन्हें उनके कंफर्ट जोन से बाहर निकाले.
सैयामी कहती हैं, ‘अब तक मैंने जो काम किया है उसमें मजबूत किरदार निभाने के जो अवसर मुझे मिले हैं, उसके लिए मैं अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं. उन भूमिकाओं को निभाने की मेरी क्षमता के लिए पहचाना जाना बेहद संतुष्टिदायक है, जो मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकालता है. मैं हमेशा ऐसी भूमिकाओं की ओर आकर्षित होती हूं, जिसमें सभी भावनाएं हो. ये भूमिकाएं बदले में मुझे काफी कुछ सिखाती हैं. मेरी कोशिश हमेशा किरदार में खुद को खो देने की रही है.’
वह आगे कहती हैं, ‘एक एक्टर के रूप में मेरी यात्रा निरंतर सीखने, विकास की रही है, और मैं खुद को चुनौती देने और लोगों के जीवन को प्रेरित करने के हर अवसर के लिए आभारी हूं. अभिनय एक बहुत सशक्त माध्यम है, इसलिए जब लोग वापस आते हैं और कहते हैं कि आपकी फिल्म ने मुझे प्रेरित किया, मुझे सिखाया, तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बड़ी सफलता है.’
सैयामी खेर ने साल 2016 में फिल्म ‘मिर्जया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म वह अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश महरा द्वारा किया गया था.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:51 IST