Uttarpradesh || Uttrakhand

‘अभी तो तेरे पिता ने मारा है, अब मैं तुझे 2 जूते मारूंगी’…, रीवा की महिला TI का ऑडियो वायरल

Share this post

Spread the love

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक महिला थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह फरियादी को जूते से पीटने की बात कह रही है. पूरा मामले एक बेटे और पिता का जमीनी विवाद है. पिता भी पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक है जो छत्तीसगढ़ में पदस्थ है, जिनका गांव चाकघाट थाना क्षेत्र में है. यहां उनके परिवार में 2 बेटे गांव में रह रहे हैं. पिता के नाम जो प्रॉपर्टी है उसे बेटे अपने नाम करना चाहते हैं. मामला थाने आया था, लेकिन पुलिस ने मामले को समझाइश देकर निपटने की जुगत में थी, जो फरियादी को नागवारा गुजरा. ऐसे में महिला थाना प्रभारी ने फोन लगाकर फरियादी को जूते से पीटने की बात कह दी. हालांकि पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी उषा सिंह सूर्यवंशी ने सफाई दी है और फरियादी को दोषी मान रही है.

रीवा जिले के चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोनवंशी ऐसी महिला थाना प्रभारी है जो लगातार वायरल ऑडियो और वीडियो को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इस घटना के पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं हाल ही में हुए बोरवेल हादसे में भी कांग्रेस महिला प्रत्याशी से तू-तू मैं-मैं की वीडियो वायरल हो चुका है. वायरल ऑडियो में महिला थाना प्रभारी उषा सिंह सोनवंशी जूते से पीटने की बात कह रही है. साथी यह भी कह रही है कि अभी तो तेरे पिता ने मारा है, अब मैं भी मारूंगी.

जानें क्या है पूरा मामला
वायरल हुआ ऑडियो मामला जब टूल पकड़ लिया तो चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने अपनी सफाई दी है. कहा कि ऑडियो को काट-छाट कर मेरी छवि धूमिल करने के लिए गलत ढंग से पेश किया गया है. इनके खिलाफ वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वे इनके पिता हैं जो सातवीं बटालियन में प्रधान आरक्षक की भूमिका में छत्तीसगढ़ के नक्सली एरिया कवर्धा में पदस्थ हैं, जो 3 दिन की छुट्टी पर आए हुए हैं. इन पर रोहन और अभय लगातार खुद के नाम पर रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाते हैं. फिर भी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी,पूरे मामले में फरियादी के पिता कामता प्रसाद द्विवेदी ने अपने बेटों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर बचाव करने की मांग की है. कामता प्रसाद द्विवेदी ने अपने आवेदन में लिखा है कि संपति को लेकर मेरे बच्चे मेरे ऊपर अनावश्यक दबाव बनाते हैं.

दरअसल पूरा मामला चाकघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़री गांव का है. फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है कि मारपीट को कई दिन बीत जाने के बाद भी पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. फरियादी ने बताया कि कार्रवाई ना होने पर जब मैंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी को फोन लगाया, तो थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. बता दें कि इससे पहले भी थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी जमीनी विवाद सुलझाने के लिए मौके पर गई थी. जहां उन्होंने महिला को अपशब्द कहते हुए फटकार लगाई थी. पिछले महीने हुए बोरवेल हादसे के दौरान भी थाना प्रभारी की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा से बहस हो गई थी.

FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 18:11 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?