Uttarpradesh || Uttrakhand

अमेरिका देता ही रह गया चेतावनी, इजराइल ने नहीं की परवाह, रफाह में शुरू की ये बड़ी कार्रवाई

Share this post

Spread the love

रफाह. इजराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार करते हुए अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा के दक्षिणी शहर रफाह को खाली करने का नया आदेश जारी किया है. हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है. इजराइल की सेना ने यह भी कहा कि वह तबाह हुए उत्तरी गाजा में घुस रही है, जहां उसके दावे के अनुसार आतंकवादी समूह हमास फिर से संगठित हो गया है.
इजराइल ने अब रफाह के पूर्वी तिहाई हिस्से को खाली करा दिया है, जिसे गाजा में आखिरी शरणस्थली माना जाता है.

संयुक्त राष्ट्र और अन्य ने चेतावनी दी है कि इजराइल की योजना के अनुसार रफाह पर पूरी तरह से आक्रमण होने से मानवीय कार्य ठप हो जाएंगे और हताहतों की संख्या में भारी वृद्धि होगी.

चौदह लाख से अधिक फलस्तीनियों (गाजा की आधी आबादी) ने रफाह में शरण ले रखी है, जिनमें से अधिकांश इजराइल के हमलों से बचकर आए हैं. रफाह छोड़कर लोग उत्तरी गजा जाने को मजबूर हैं, जहां कई क्षेत्र पहले ही इजराइली हमलों में तबाह हो चुके हैं. सहायता एजेंसियों का अनुमान है कि 1,10,000 लोग शनिवार को जारी आदेश से पहले ही जा चुके हैं.

रफाह के निवासी हनान अल-सतारी ने कहा, ‘हम यहां क्या करें? क्या हम तब तक इंतजार करें जब तक सभी मर नहीं जाते? इसलिए हमने जाने का फैसला किया है। यह बेहतर है.’

रफाह शहर से पहले विस्थापित हो चुके अबू यूसुफ अल-देरी ने कहा, ‘गाजा में कोई स्थान इजराइली सेना से बचा हुआ नहीं है. वे हर चीज को निशाना बनाते हैं.’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह रफाह पर आक्रमण के लिए इजराइल को हथियार नहीं देंगे. शुक्रवार को अमेरिका ने कहा कि इस बात के ‘पर्याप्त’ सबूत हैं कि जिस तरह से इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध लड़ा है, उसमें नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ है.

इसके जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फॉक ने बताया कि इजराइल सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के अनुसार कार्रवाई करता है और सेना नागरिकों को हताहत होने से रोकने के लिए व्यापक कदम उठाती है, जिसमें लोगों को सैन्य अभियानों के प्रति सचेत करना भी शामिल है.

Tags: America News, Benjamin netanyahu, Hamas, Israel News, Joe Biden

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?