नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय कल सप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर कर सकता है। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के साथ ही बीआरएस की नेता के कविता के खिलाफ भी सप्लीमेंटरी चार्जशीट कल ईडी दाखिल कर सकता है। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को जबकि के. कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।
60 दिन के अंदर दाखिल करनी होती है चार्जशीट
बता दें कि ED को PMLA मामले में 60 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी होती है। 15 मार्च को के कविता की गिरफ्तारी के चलते ED को 15 मई तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करनी है। सूत्रों के मुताबिक इसी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय आरोपी बना सकता है।
ED नहीं BJP की चार्जशीट-AAP
वहीं ED के सूत्रों के हवाले केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट की खबर पर आम आदमी पार्टीके सूत्रों का कहना है कि ये ED नहीं BJP की चार्जशीट है। बीजेपी का काम बस केजरीवाल को बदनाम करना है।