नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपने पैरेंट्स के काफी करीब थे. दुर्भाग्यवश उनके माता-पिता का निधन सिर्फ 6 महीने क अंतराल में हुआ था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि आखिरी समय में पिता से उनकी क्या बात हुई थी और उन्होंने किस तरह अपने पिता से शरीर छोड़ने की अपील की थी. ये सारा वाक्या तब का है, जब मनोज बाजपेयी ‘किलर सूप’ सीरीज की शूटिंग कर रहे थे.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मेरे पिता मेरे काफी क्लोज थे और मैं उनसे बहुत प्यार करता था. मैं भाग्यशाली हूं कि कि मेरे भाई-बहन उनकी देखभाल करने के लिए मौजूद थे क्योंकि उस समय मैं केरल में किलर सूप की शूटिंग कर रहा था. मैं पिता से हमेशा बोलकर जाता था कि मैं शूटिंग के लिए जा रहा हूं और इसे खत्म करके वापस आऊंगा.’
बहन ने फोन पर बताई पिता की हालत
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की मौत को जितने अच्छे ढंग से डील किया, शायद वह 10 साल पहले नहीं कर पाते. उन्होंने कहा, ‘एक दिन मेरी बहन ने मुझे फोन किया और बताया कि पिता अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर हैं और डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है लेकिन अभी भी मोह माया के जाल में इनकी आत्मा फंसी हुई है. सिर्फ आपके साथ ही इनका ऐसा संबंध रहा है कि अगर आप कहेंगे तो ये शरीर छोड़ देंगे.’
मनोज बाजपेयी ने बताया कि आखिरी समय में पिता से उनकी क्या बात हुई थी. (फोटो साभार:Instagram@bajpayee.manoj)
पिता से की शरीर छोड़ने की अपील
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं किलर सूप का शॉट देने के लिए जा रहा हूं. मेरा स्पॉट बॉय भी वहां पर मौजूद है और मैं अपने पिता से कह रहा हूं बाउजी आप जाइये, बाउजी हो गया. प्लीज आप जाइये…और वो पल मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था. ये सुनकर मेरा स्पॉट बॉय रोने लगा. असिस्टेंट डायरेक्टर्स बाहर खड़े हैं. उन्हें इस बारे में नहीं पता है और यहां मैं अपने पिता को शरीर छोड़ने के लिए बोल रहा हूं. वो मेरे लिए बहुत कठिन था लेकिन मैंने किया. सिर्फ मुझे देखने लिए उनकी आत्मा शरीर में रुकी हुई थी.’ मनोज बाजपेयी ने बताया कि दूसरी सुबह उनके पिता का निधन हो गया था. जब भाई ने कॉल करके बताया कि पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे, तब मनोज बाजपेयी बहुत रोए थे.’
पिता के बाद मां ने भी छोड़ दी थी दुनिया
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनके पिता बहुत अच्छे इंसान थे. उन्होंने कहा, ‘आज हम फेमिनिज्म की बात करते हैं, टॉक्सिक बिहेवियर की बात करते हैं, लेकिन मैंने उन्हें (पिता) अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करते हुए देखा था. उन्होंने हमेशा परिवार को सपोर्ट किया था. पिता के गुजरने के 6 महीने बाद मेरी मां का भी निधन हो गया था.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:25 IST