अभिनव कुमार/दरभंगा. मखाना अपने पौष्टिक गुणों से विख्यात है यही वजह है कि मखाने की डिमांड अब छोटे कस्बे से लेकर विदेश में भी होने लगी है. जिस वजह से किसान को इस फसल से अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है. मार्केट में डिमांड ज्यादा होने से मखाना के दाम में भी उछाल आया है. एक ऐसे ही किसान है महेश मुखिया जो मखाना के बढ़ते दाम को देखकर बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं.
दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड निवासी महेश मुखिया बताते हैं कि सरकार मखाना किसान को विभिन्न तरह से लाभ पहुंचा रही है. सरकार की कई सारी योजना मखाना को लेकर चल रही हैं. जैसे कि ‘मखाना विकास योजना’ इस योजना के तहत जो किसान मखाना की खेती कर रहे हैं और उन्होंने उद्यान कार्यालय में आवेदन किया है तो एक हेक्टेयर में यदि 90 हजार रुपये खर्च हो रहा है तो 70 से 72% सरकार अनुदान के तौर पर दे रही है.
ह भी पढ़ें- घर में लगाएं ये पौधे, दवाइयों का है भंडार, आसपास नहीं भटकेगी बीमारी, किडनी, कैंसर, जोड़ों के दर्द में रामबाण
75% तक सरकार दे रही अनुदान
सरकार के द्वारा चलाई जा रही ‘मखाना बीज उत्पादन योजना’ इस योजना के अंतर्गत जो किसान मखाना के बीज का उत्पादन कर रहे हैं उस बीज को सरकार के माध्यम से जहां किसान को बांटना है उसमें भेजा जाता है. उस योजना में भी 72% तक अनुदान की राशि किसान को मिलती है. एक बीज वितरण योजना सरकार चला रही है इसके तहत जो किसान मखाना की खेती कर रहे हैं उस किसान को सरकार फ्री में बीज दे रही है. सरकार के द्वारा एक और ‘मखाना ग्रह भण्डार योजना’ चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का एक गोदाम बनाया जाता है. जिसमें सरकार के द्वारा 75% तक का अनुदान दिया जाता है.
Tags: Agriculture, Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 17:29 IST