आकांक्षा दीक्षित /दिल्लीः देश की राजधानी शॉपिंग के शौकीनों का गढ़ माना जाता है. दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं, जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. जब भी शॉपिंग की बात आती है तो लोग सरोजनी, लाजपत या फिर चांदनी चौक मार्केट में पहुंचते हैं क्योंकि यां पर कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का सामान मिलता है. लेकिन आज आपको दिल्ली की ऐसी मार्केट में लेकर चलते हैं, जोकि कीमत के मामले में सरोजनी नगर, लाजपत नगर मार्केट को भी फेल कर देता है. आइए इस मार्केट के बारे में जानते हैं, कहां लगता है और इसमें कपड़ों की कीमतें क्या हैं.
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में तिलक नगर बाजार के नाम से काफी मशहूर है, जोकि शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस बाजार में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से सस्ती शॉपिंग करने के लिए आते हैं. इस बाजार के एक दुकानदार ने बताया कि यह मार्केट लगभग 50 सालों से लगता आ रहा है. इस मार्केट में हर एक सामान बहुत सस्ते दामों में मिल जाएगा. प्रमोद ने बताया इस मार्केट में कपड़ों की कीमत की बात करें, तो बच्चों के कपड़े 75 रुपए से मिलने शुरू हो जाते हैं. वहीं लड़कियों के कपड़ों की कीमत की बात करें तो 100 रुपये से शुरू जाती है. यहां पर लड़कियों के पर्स, ज्वेलरी, सैंडल, चश्मा,घड़ी समेत सब कुछ मिल जाएगा.
मार्केट की जानें खासियत
तिलक नगर मार्केट खाने पीने के लिए जाना जाता है. लेकिन यह मार्केट पूरी दिल्ली में अपनी सस्ती खरीदारी के लिए मशहूर है. यहां पर कैज्युल या फिर शादी पार्टी के लिए ड्रेस मिल जाएंगी. इसके अलावा, यहां शादी के लहंगे काफी सस्ते में मिल जाएंगे. लोग यहां काफी दूर-दूर से शादी की शॉपिंग करने के लिए आते हैं.
मार्केट की टाइम-लोकेशन
इस मार्केट के टाइम की बात करें, तो सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है. लोकेशन की बात करें, तो यह मार्केट तिलक नगर में स्थित है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:13 IST