उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को भारी नुक़सान पहुंचा है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग 25 मीटर तक बह गया है, जिससे केदारनाथ की यात्रा रुक गई है। अब तक 7 हजार से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। साथ ही बारिश की वजह से अलग-अलग जगह पर अब तक 17 लोगों के मौत की जानकारी मिल रही है।