Uttarpradesh || Uttrakhand

ऋषभ पंत नहीं तो कौन? करो- मरो मैच में आरसीबी के खिलाफ कौन करेगा दिल्ली की कप्तानी, कोच ने नए कैप्टन का किया ऐलान

Share this post

Spread the love

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है आरसीबी के खिलाफ मैच में पंत नहीं खेल पाएंगे पंत की जगह आरसीबी के खिलाफ अक्षर पटेल कप्तानी करेंगे

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के खिलाफ करो- मरो मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. पंत आरसीबी के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नहीं खेल पाएंगे. इस मैच में उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आरसीबी के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर अक्षर पटेल के कप्तानी करने की पुष्टि की.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौजूदा आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी. आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें  एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है.’

उम्र 41 साल, 700 टेस्ट विकेट, दिग्गज पेसर ने किया संन्यास ऐलान, बरकरार रहेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था. आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और  एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया.’

इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित शुरुआती एकादश के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.’ दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के इस फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की जिसे समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने ऑनलाइन माध्यम से इस मामले की सुनवाई की और कहा कि मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य है.

Tags: Axar patel, DC vs RCB, IPL 2024, Ricky ponting, Rishabh Pant

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?