Uttarpradesh || Uttrakhand

ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन बहन, दिलीप कुमार के घर की बनी बहू, शादी करते ही करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. पद्मिनी कोल्हापुरे की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकीं वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ साइड रोल ही किए. कभी ऋषि कपूर की बहन, तो कभी सनी देओल की बहन के किरदार निभाकर इस एक्ट्रेस सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन सनी देओल संग इस एक्ट्रेस ने आखिरी फिल्म की इसके बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

साल 1982 में आई ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेम रोग में तो इस एक्ट्रेस ने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था. बिंदू, तनूजा, नंदा, पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर जैसे बड़े स्टार वाली इस फिल्म में भी उन्होंने अपने किरदार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस फिल्म में वह एक अधेड़ उम्र के आदमी की दूसरी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं. आइए जानते हैं कौन हैं वो टैलेंटेड एक्ट्रेस.

58 साल का फ्लॉप एक्टर, खुद से आधी उम्र की लड़की से रचाई शादी, महज ‘नाश्‍ते की प्‍लेट’ के कारण छोड़ी थी फिल्‍म!

80 के दशक में मचा दिया था तहलका
अनिल कपूर, कमल हासन और संजीव कुमार जैसे एक्टर के साथ काम कर चुकीं वो एक्ट्रेस हैं किरण वैराले. मुंबई में मराठी परिवार में जन्मी किरण ने थिएटर से करियर की शुरुआत की थी. इनके पिता मशहूर पॉलिटीशियन थे. लेकिन फिल्मों में आते ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी. साल 1977 में फिल्म भूमिका से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी. 80 के दशक में तो उन्होंने तहलका ही मचा दिया था.

किरण ने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया है.

हर बड़े स्टार संग किया काम
किरण वैराले ने अपने करियर में संजीव कुमार, अनिल कपूर, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया. अनिल के साथ उन्होंने कन्नड़ फिल्म में काम किया था. संजीव कुमार के साथ फिल्म नमकीन में भी वह छा गई थीं. वहीं प्रेम रोग में ऋषि कपूर की कजिन सिस्टर का रोल प्ले किया था.  अपने एक्टिंग करियर  में उन्होंने जीना यहां, अहसास, एक बार कहो और धर्म कर्म. साथ-साथ, प्रेम रोग, अर्थ और नमकीन जैसी कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.

दिलीप कुमार संग है खास कनेक्शन
करियर के पीक पर किरण को एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया था. उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे करियर को दांव पर लगाया और शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने कभी एक्टिंग में वापसी नहीं की. उनके पति कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की बहन के बेटे हैं. दिलीप कुमार के भांजे. शादी के बाद किरण न्यूयार्क में शिफ्ट हो गईं.

Tags: Rishi kapoor, Sunny deol

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?