कुल्लू. हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कंगना लगातार चुनाव प्रचार में डटी हुई है. रविवार को कंगना ने कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा में 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. बजौरा में कंगना के पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान कंगना रनौत की सिक्योरिटों के जवान लोगों को कंगना को हार पहनाने के लिए रोकते हुए नजर आए. लेकिन कंगना हंसमुख अंदाज में लोगों से मिलती रही.
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने बंजार विधानसभा के बजौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को देशद्रोही करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 6,7 साल में भारत अर्थव्यवस्था में 11 स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देश स्तर्क हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शक्तियां और ताकतें कांग्रेस के साथ मिली हैं और कांग्रेस पहले से ही देशद्रोही थी. उन्होंने कहा कि चाहे सीए के खिलाफ, चाहे किसान आंदोलन हो, ये लोग सड़कों पर प्रोटेस्ट करते हैं, उन्होंने कहा कि कई देशों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतें देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी चांद पर कभी आलू उगाना चाहते हैं और और कभी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं.
राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कंगना ने कहा कि कभी लोकतंत्र के मंदिर में राहुल गांधी आंख मार के जाते हैं और बचकानी हरकतें करते हैं . इन अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के खिलाफ हमको बच के रहना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग पुरुष हैं और हमारा सौभाग्य है. कंगना ने एक बार फिर से दोहराया कि सही मायने में हमें 2014 में आजादी मिली है और इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की स्वतंत्रता, सनातन की स्वतंत्रता 2014 के बाद ही मिली . 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर इस्लामिक कंट्री पाकिस्तान को बनाया था तो हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 10:59 IST