Uttarpradesh || Uttrakhand

कंटेनर के आगे लिखा था ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’, पुलिस ने रुकवाया, तलाशी में जो मिला, देखकर फटी रह गईं आंखें

Share this post

Spread the love

कन्नौज. कन्नौज पुलिस ने शुक्रवार को शराब तस्करी का भंडाफोड़ भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी. शातिर तस्कर ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ लिखे कंटेनर में शराब छिपाकर ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया. चुनाव में खपने वाली शराब की धर पकड़ के लिए कन्नौज पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसके लिये पुलिस ने मुखबिरों का पूरे जिले में जाल बिछा रखा है. एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि सदर क्षेत्र के मंडी अंडरपास के पास एक कंटेनर खड़ा है, जिसमें अवैध शराब है.

सूचना मिलते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर हरियाणा नंबर के कंटेनर को अपने कब्जे में लिया. कंटेनर खुलवाने पर उसमें राजस्थान के बनी करीब 316 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने ट्रक में मौजूद दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गा तस्करो में दिल्ली के बदरपुर सरिता विहार का राधे श्याम और बिहार के खगड़िया अलोली का लक्ष्मण साह शामिल है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए तस्कर राजस्थान से शराब बिहार में ले जाकर बेचते थे. बिहार में शराब बंदी है, जिसके चलते वहां इसके अच्छे दाम मिल जाते थे.

कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, ‘लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें एसओजी, सर्विलांस और कन्नौज पुलिस को आज सफलता मिली है. सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा ट्रक की तलाश शुरू की गई. दो तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से 65 पेटी यानी 316 लीटर शराब जब्त की गई है. मैंगो ड्रिंक की पैकेजिंग में शराब को पैक करके रखा गया था और मैंगो ड्रिंक के साथ मिक्स कर रखा था, ताकि कि आसानी से पकड़ा ना जा सके. जिस ट्रक में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था, उसके आगे ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ का पोस्टर लगाया गया था ताकि उसे रोका ना जाए और ज्यादा पूछताछ ना की जाए.’

कुमार आनंद ने आगे बताया, ‘दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. दिल्ली के बदरपुर सरिता विहार का राधे श्याम और बिहार के खगड़िया अलोली का लक्ष्मण साह शामिल है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने ट्रक को गुरुग्राम से लोड किया था और बिहार लेकर जा रहे थे.’

Tags: Kannauj news, Shocking news, UP news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?