शादी-ब्याह तो ऐसा मौका होता है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपने मन की मुरादें पूरी कर लेते हैं. चाहे शॉपिंग हो या फिर वेन्यू का चुनाव, हर चीज़ में उनकी मर्ज़ी चलती है. हालांकि शायद ही आपने कोई शादी देखी हो, जहां कपल मेहमानों पर भी अपनी मनमर्ज़ी चलाए. एक ऐसे ही जोड़े की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शादी में मेहमानों को यूं तो ज्यादा से ज्यादा मान-सम्मान दिया जाता है लेकिन इस कपल ने कुछ अलग ही किया. उन्होंने शादी का कार्ड छपवाते वक्त ही उसमें शादी अटेंड करने के नियम-कानून बता डाले. आमतौर पर हम घर आए मेहमानों को कुछ नहीं कहते, भले ही उनकी कोई चीज़ खराब भी लग जाए, लेकिन यहां तो शादी का कार्ड ही अजीबोगरीब छपवा दिया गया.
शादी के कार्ड पर लिख दिए नियम
एक कपल ने शादी के लिए मेहमानों को कार्ड भेजा. इस कार्ड पर उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि ऐसी 10-15 शर्तें लिख दीं कि मेहमान भड़ गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कपल का नाम तो नहीं उजागर किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनका वेडिंग कार्ड ज़रूर चर्चा में है. इसमें कुल 15 नियम लिखे गए हैं.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:31 IST