निशा राठौड़/ उदयपुरः उदयपुर शहर में इन दिनो कबाड़ से बने महादेव आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 30 टन के महादेव को देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल उदयपुर शहर में ड्रीमलैंड मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कबाड़ से बने हुए 30 टन के महादेव की भव्य प्रतिमा आई हुई है. इस भव्य प्रतिमा को देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि किस तरीके से वेस्ट पड़ी चीजों का प्रयोग करते हुए इतनी सुंदर मूर्ति बनाई जा सकती है.
विशाल शिव प्रतिमा के साथ शिवलिंग और त्रिशूल मौजूद है. 7 हज़ार किलो की शिव प्रतिमा, 1200 किलो का शिवलिंग है. इस मेले की खासियत है कि यहां लगी शिव प्रतिमा 41 फीट की है, जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. मेले के आयोजक दिनेश गौड़ ने बताया- इस प्रतिमा को तीन ट्रक में भरकर लाया गया है. इसके अलावा 1200 किलो का 10 फीट का शिवलिंग और 41 फिट त्रिशूल और डमरू भी मौजुद है.
मूर्ति को बनाने में 1 साल का समय लगा
इन मूर्तियों को जोधपुर के रहने वाले अजय शर्मा ने बनाया है. मूर्तियों को जोधपुर से तीन ट्रकों में भरकर लाया गया है. इसे मेले में क्रेन की मदद से खड़ा किया गया. अजय शर्मा ने बताया की इस मूर्ति को बनाने में 1 साल का समय लगा. इस मूर्ति के 6 पार्ट है. एक में पूरा सर, 4 पार्ट में धड़ और एक में पूरा 41 फीट का त्रिशूल और डमरू है. उदयपुर में इसके पार्ट्स को असेंबल करने में कुल 5 दिन का समय लगा.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:56 IST