केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी कर्नाटक में शानदार जीत को दोहराएगी. नेटवर्क18 ग्रुप के प्रधान संपादक राहुल जोशी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में गोयल ने कहा कि एक-दो सीटों को छोड़कर बीजेपी हर सीट पर मजबूत है. पेश है उनके विशेष इंटरव्यू के संपादित अंश.
राहुल जोशी: आपकी पार्टी ने पिछली बार कर्नाटक में भारी जीत हासिल की थी. क्या आप इसे कायम रख पाएंगे? लोग कह रहे हैं कि वहां माहौल थोड़ा नरम है.
पीयूष गोयल: एक-दो सीटों पर माहौल बदल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बार और पिछली बार में कोई बड़ा अंतर होगा. यह राष्ट्रीय चुनाव है. लोगों के मन में है कि देश का नेता चुना जा रहा है, देश की सरकार चुनी जा रही है. और हर कोई मानता है कि यूपीए के वो काले दिन, भ्रष्टाचार से भरे हुए; प्रधानमंत्री कुछ भी करें, एक ‘युवराज’ उसे उठाएगा और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसकी धज्जियां उड़ा देगा.’ हर दिन, हर हफ्ते भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आता. प्रधानमंत्री इतने लाचार हैं कि कहते हैं ‘मैं क्या कर सकता हूं, ये गठबंधन की राजनीति की मजबूरियां हैं.’ लोग देश के किसी भी हिस्से में ऐसी सरकार नहीं चाहते.
‘कांग्रेस की मंशा का पर्दाफाश जरूरी’, पीयूष गोयल बोले- अब भी तुष्टिकरण छोड़ने को तैयार नहीं
तो, दक्षिण में, जैसा कि अमित शाह जी ने कहा, मैंने भी इसके बारे में पूरी तरह से नहीं सोचा था. लेकिन जब मैंने गणित किया तो मुझे एहसास हुआ कि कोई भी अन्य पार्टी इन सभी राज्यों- कर्नाटक , तेलंगाना, आंध्र, केरल, तमिलनाडु में संयुक्त रूप से हमारी सीटों की संख्या के करीब भी नहीं है.
राहुल जोशी: तो, आंकड़ा क्या है? 130 में से?
पीयूष गोयल: मेरे पास सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन हम दक्षिण की सभी पार्टियों में सबसे बड़े दल होंगे.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Network18, Piyush goyal
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 23:02 IST