नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी जाति आधारित जनगणना के जरिये देश का ‘एक्स-रे’ करेगी. उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे टेम्पो वाले अरबपतियों से मिले ‘नोटों को गिन’ रही है तब उनकी पार्टी समानता सुनिश्चित करने के लिए जाति आधारित जनगणना कराएगी.
गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वे पिछले 10 सालों से ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ से मिले ‘नोट गिन’ रहे हैं’ हम ‘जाति आधारित जनगणना’ के माध्यम से देश का ‘एक्स-रे’ करेंगे और हर वर्ग के लिए समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे.”
उन्होंने पार्टी का एक विज्ञापन भी साझा किया जो जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर हमला करता है. गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस बात की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने का आदेश देना चाहिए कि क्या अडाणी और अंबानी ने उन्हें काला धन भेजा था?
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सामाजिक-आर्थिक जनगणना पर अपने विचार साझा करने के लिए भी कहा है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जातियों-उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आकलन के लिए देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:38 IST