नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में बीते नौ मई को कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है. पशु अधिकार संगठन (पेटा) इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की. पीपुल्स फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नौ मई को नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स सोसायटी में हुई इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस भयावह घटना ने स्थानीय लोगों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के एक वर्ग को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि कुत्ते के क्षत-विक्षत शरीर की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
‘पेटा इंडिया’ ने एक बयान में कहा, ‘यह भयावह फुटेज स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कुत्ते ने अपनी दुखद मौत से पहले कितनी पीड़ा झेली. पेटा इंडिया कुत्ते को प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति (व्यक्तियों) की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उनके बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम दे रहा है. आरोपियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है. अनुरोध करने पर सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.’
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मादा कुत्ते का क्षत-विक्षत शव कोंडोमिनियम की जमीन पर पाया गया था और शिकायतकर्ता को संदेह है कि कुछ सोसायटी निवासी ‘जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के खिलाफ हैं’ इस कृत्य के पीछे हो सकते हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 429 के तहत ‘अज्ञात’ व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है.
पेटा इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनयना बसु ने कहा, ‘जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं. सभी की सुरक्षा के लिए, यह जरूरी है कि आम लोग जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता के मामलों की रिपोर्ट करें.’
बसु ने कहा, ‘हम बिसरख पुलिस स्टेशन की तुरंत एफआईआर दर्ज करने और यह संदेश देने के लिए सराहना करते हैं कि जानवरों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Tags: Dog, Greater noida news, UP police
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:38 IST