इस साल की शुरुआत से ही कृति सेनन अपनी फिल्मों को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ‘क्रू’ एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया संग अपने डेटिंग रूमर्स के कारण भी चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है कि वो किसे डेट कर रही हैं। इस बीच अब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ नई अपडेट सामने आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका होने वाला आइडियल पार्टनर कैसा होगा।
कृति सेनन का आइडियल पार्टनर
फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री कृति सेनन से पूछा गया कि उन्हें कैसा आइडियल पार्टनर चाहिए। एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता। क्या पता जैसा मैं चाहती वैसा कोई है भी या नहीं?’ इसके बाद वह कहती है, ‘मुझे लगता है कि हम खुद पर बहुत अधिक दबाव डालते हैं जैसे कि मुझे यह लड़का चाहिए, ऐसा लड़का चाहिए, वैसा लड़का चाहिए। मुझे लगता है जो सही होगा मिल जाएगा।’
ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं कृति सेनन
कृति सेनन ने खुलासा किया कि वह ऐसा पार्टनर चाहती है, ‘जो मुझे हंसा सके, जिसके साथ मेरी बहुत अच्छा बॉन्ड हो… जो घंटों मुझे से बात कर सके, जो मेरा और मेरे काम का सम्मान करे और मुझे लगता है कि ये चीजें मेरे लिए बहुत जरूरी है। रिश्ते में ईमानदारी होनी चाहिए। उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए और हां केयरिंग होनी चाहिए। हमेशा प्यार के लिए समय निकालना चाहिए। प्यार खूबसूरत होता है.. प्यार कॉम्पलेक्स नहीं होता है।’
कौन है कृति सेनन का रूमर्ड बॉयफ्रेंड
कबीर के साथ कृति के रिश्ते की अफवाह उस समय सामने आईं जब दोनों ने लंदन में एक साथ होली मनाई थी। उनकी तस्वीरें माइक्रोब्लॉगिंग साइट रेडिट पर सामने आईं और प्रशंसकों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि कृति और कबीर डेटिंग कर रहे हैं। कबीर लंदन के एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे हैं। हालांकि, न कृति और न ही कबीर ने इन अटकलों पर ध्यान दिया है न ही रिएक्ट किया है।