ये हिस्सा आजादी के समय यानि वर्ष 1947 में भारत के ही पास था इस इलाके की सीमाएं पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन और भारत के कश्मीर से मिलती हैंपाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुज़फ्फराबाद है. यहां 8 ज़िले हैं
भारत को 1947 में आजादी मिली. तब जम्मू-कश्मीर के शासक थे महाराजा हरि सिंह. उनके पास तब दो विकल्प थे. या तो रियासत को भारत में शामिल करें या पाकिस्तान में. ये फैसला करने में हरि सिंह ने काफी समय लिया. हालांकि उस समय वह ये चाहते थे कि कश्मीर का विलय ना तो भारत में हो और ना ही पाकिस्तान में बल्कि वो इन दोनों देशों के बीच अलग देश के तौर पर बने रहे. तभी पाकिस्तान की तरफ वाले कश्मीरियों (मुस्लिम बहुल आबादी) ने हरि सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसे पाकिस्तान समर्थक कबायली आक्रमण कहा गया. हरि सिंह ने भारतीय सेना की मदद मांगी. भारत ने मदद के लिए हामी तो भरी लेकिन सशर्त. तब तक नुकसान तो हो चुका था. कबायलियों ने कश्मीर ने जितने हिस्से पर कब्जा कर लिया था, उस पर आज भी पाकिस्तान काबिज है. इसी हिस्से को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहते हैं.
भारतीय सेना ने तब जो शर्त कश्मीर के महाराजा के सामने रखी थी, उसके अनुसार जम्मू कश्मीर को खुद को भारत के राज्य के तौर पर स्वीकार करना था. भारत को रक्षा, विदेश नीति और संचार जैसे हक को स्वीकार करना था. हरि सिंह ने इसे कबूल किया. तब तक विद्रोहियों ने बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था. बाद में सियासत देखते हुए इस हिस्से के कश्मीरियों ने खुद को आज़ाद घोषित किया. तबसे ये इलाका आज़ाद कश्मीर या पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) कहलाता है.
पीओके का कुल क्षेत्रफल करीब 13 हजार वर्ग किलोमीटर है, जहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं. वैसे तो यह हिस्सा अधिकतर गुमनामी में रहता है लेकिन पीओके पर सीधे तौर पर पाकिस्तान का दखल है.
भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस हिस्से पर अपने अधिकार क्षेत्र का दावा करते रहे हैं. एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हिस्से को फिर भारत के पास ले आने की बात भी की. ये मुद्दा लगातार गर्माया भी रहता है. इस समय भी ये हिस्सा गर्माया हुआ है. यहां के लोग गुस्से में हैं. उन्हें लग रहा है कि वो लगातार पाकिस्तान के अन्याय को झेल रहे हैं. इसी वजह से वहां हमेशा आजादी के नारे लगते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन होता रहता है. वहां के लोग क्या करते हैं? कैसे जीते हैं? आइए इस हिस्से के बारे में आपको बताते हैं.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिन्हें आधिकारिक भाषाओं में जम्मू-कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान के नाम से जाना जाता है. इन दोनों हिस्सों को मिलाकर आज़ाद कश्मीर कहा जाता है.
पीओके की संरचना और भूगोल
– पाक अधिकृत कश्मीर का प्रमुख राष्ट्रपति होता है और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर प्रधानमंत्री होता है, जो अपने मंत्रियों की परिषद के साथ काम करता है.
– पाक अधिकृत या आज़ाद कश्मीर दावा करता है कि उसकी अपनी सरकार है लेकिन सच ये है कि ये सरकार पाकिस्तान के नियंत्रण में ही काम करती है. पीओके का अपना सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी है.
– ये कश्मीर का ही हिस्सा है, जिसकी सीमाएं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, अफगानिस्तान के वाखान कॉरिडोर, चीन के झिनझियांग और भारत के कश्मीर के पूर्व से मिलती हैं.
– अगर गिलगिट बाल्टिस्तान को हटा दिया जाए तो आज़ाद कश्मीर का इलाका 13 हज़ार 300 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जिसकी आबादी 40 लाख है. ये इलाका भारतीय कश्मीर से करीब तीन गुना ज़्यादा है.
– पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुज़फ्फराबाद है. यहां 8 ज़िले मीरपुर, भीमबर, कोटली, मुज़फ्फराबाद, बाग, नीलम, सूधानोटी और रावलकोट के अलावा 19 तहसीलें और 182 संघीय परिषदें हैं.
इतिहास का एक और सिरा
– पाक अधिकृत कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा हुनज़ा गिलगिट, शक्सगाम घाटी और रक्साम है. बाल्टिस्तान के इलाके 1963 में पाकिस्तान ने चीन को सौंपे थे. इस सत्तांतरित इलाके को ट्रांस काराकोरम कहा जाता है.
– भारतीय जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहलाया, जिस पर 1947 के बंटवारे के दौरान पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर लिया था.
ऐसा है पीओके में आम जनजीवन
– पीओके के लोग मुख्य तौर से कृषि पर निर्भर हैं. मक्का, गेहूं, वन्य उत्पाद और पशुपालन यहां की आय के मुख्य स्रोत हैं.
– इस इलाके में कोयले व चॉक के कुछ रिज़र्व हैं, बॉक्साइट भी पाया जाता है. यहां के उद्योग प्रमुखत: लकड़ी की चीज़ें, कपड़ा और कालीन जैसे उत्पाद बनाते हैं.
– कृषि से यहां मशरूम, शहद, अखरोट, सेब, चेरी, कुछ औषधियां, मेवा और जलाऊ लकड़ी मिलती है.
– पश्तो, उर्दू, कश्मीरी और पंजाबी इस इलाके की प्रमुख भाषाएं हैं.
पीओके के लोग मुख्य तौर से कृषि पर निर्भर हैं.
ऐसे हैं हालात
– पाक अधिकृत कश्मीर में स्कूलों व कॉलेजों की कमी है, फिर भी यहां साक्षरता दर 72 फीसदी है.
– 2011 में, पीओके की जीडीपी 3.2 अरब डॉलर आंकी गई थी. इसके दक्षिणी ज़िलों से कई लोग पाकिस्तानी सेना में भर्ती किए जाते रहे हैं. यहां के अन्य इलाकों के लोग यूरोप और मध्य पूर्व में मज़दूरों का काम करने जाते हैं.
– आंकड़ों की मानें तो पीओके की हालत बेहद खराब है. यहां विकास नहीं हुआ है और इस इलाके पर पाकिस्तान का नियंत्रण होने के बावजूद इसे पिछड़ा रहने दिया गया है.
– पाकिस्तान यहां के लोगों को भारत के खिलाफ आतंकवाद के तौर पर इस्तेमाल करता रहा है. मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब की ट्रेनिंग मुज़फ्फराबाद में ही हुई थी. पिछड़ेपन और हाशिए पर धकेले जाने के कारणों से यहां पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा रहता है.
Tags: India and Pakistan, India pakistan, PoK
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:53 IST