Uttarpradesh || Uttrakhand

कोर्ट में शादी… फिर सीधे दुल्हे के साथ दिल्ली, मगर अचानक ऐसा क्या हुआ, दुल्हन पहुंच गई थाने, और फिर..

Share this post

Spread the love

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन अपने ससुराल पहुंची जहां घर के बाहर ताला लगा हुआ मिला, मगर दुल्हन काफी देर अपने दुल्हे और ससुरालवालों का इंतजार किया जब कोई नहीं आया तो फिर वह थाने में पहुंच गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बता दें, फतेहपुर जिले में दुल्हन को मायके छोड़कर दुल्हा फरार हो गया. दुल्हन जब मायके से ससुराल पहुंची तब तक ससुराल के लोग घर में ताला लगाकर भाग गए. दुल्हन ने अब मामले की शिकायत थाने में की है.

IPL 2024: पहले केएल राहुल से झगड़ा! क्या अब लखनऊ टीम के मालिक 10 करोड़ दिए बगैर निकल लिए? यूपी पुलिस ने बताया सबकुछ

मामला बकेवर थाना क्षेत्र के इसेपुर गांव का है, जहां की रहने वाली युवती से औंग थाना क्षेत्र के मितईखेड़ा गांव के रहने रोहित पटेल ने कोर्ट मैरिज कर उसे दिल्ली में कई महीनों तक साथ में रखा, इसके बाद मायके में छोड़कर फरार हो गया.

कोर्ट में शादी... फिर सीधे दुल्हे के साथ दिल्ली, मगर अचानक ऐसा क्या हुआ, दुल्हन पहुंच गई थाने, और फिर..

दुल्हन करती रही इंतजार
कई दिनों तक जब दुल्हा रोहित पत्नी कोमल को लिवाने नहीं आया तों दुल्हन उसके घर पहुंच गई. दुल्हन के ससुराल पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले घर में ताला मारकर भाग गए. दुल्हन दरवाजे पर खड़े होकर ससुराल के लोगों का इंतजार करती रही, किंतु जब कोई नहीं आया तो दुल्हन ने थाना पहुंच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. दुल्हन ने बताया कि मेरे पति रोहित ने मेरे साथ शादी की और फिर मुझे दिल्ली ले गया फिर एक दिन मुझे मेरे मायके में आकर छोड़ दिया, अब खुद अपने परिवार सहित फरार हो गया.

Tags: Fatehpur News, OMG News, UP news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?