बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, लेकिन दर्शक आज भी कुछ नया देखना चाहते हैं। अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया देखने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं तो आप भी कोर्ट रूम ड्रामा पर बनी कुछ बेहतरनी फिल्में देख सकते हैं, जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है। कोर्ट रूम ड्रामा पर कुछ ऐसी फिल्में भी बनी है, जिनमें भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। आज हम आपको जिन कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। उनके अपकमिंग सीजन का लोगों को ब्रेसबी से इंतजार है। ‘जॉली एलएलबी’ से लेकर ‘मामला लीगल है’ इस लिस्ट में शामिल है।
जॉली एलएलबी 3
कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ आपको जरूर याद होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने सीरियस टॉपिक को कॉमेडी के साथ पेश किया था तो वहीं, सेकेंड पार्ट में अक्षय कुमार ने अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से फिम्ल में धमाका कर दिया। ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि अब लोग ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी पर इस साल के अंत तक रिलीज होने वाली है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं।
मामला लीगल है 2
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ भी इस लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म हर तरफ सुर्खियों में है। इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी को दिखाया गया है जो आपको बहुत हंसाने वाली है। सीरीज की कहानियां और डायलॉग्स लोगों को खूब पसंद आए है। अब ‘मामला लीगल है 2’ भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है।
अजीब मुकदमों की गजब कहानी
बता दें कि ‘मामला लीगल है 2’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ दोनों ही एक कॉमोडी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में है जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अभी तक दोनों फिल्मों की रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर रिलीज किया जा चुका है।