Uttarpradesh || Uttrakhand

क्या आप भी निखार के लिए मेडिकल से लेते हैं दवा? तो हो जाएं सावधान, वरना चेहरे पर निकल आएंगे बाल

Share this post

Spread the love

रामकुमार नायक रायपुर – आज के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और हेल्दी स्किन जैसा लुक पसंद करता है. लेकिन हम अपनी स्किन के लिए क्या करते हैं, इसका अंदाजा नहीं होगा. सुंदर दिखने के लिए सीधे मेडिकल से जाकर तरह-तरह के फेयरनेस क्रीम खरीदते हैं और बिना किसी की सलाह लिए इस्तेमाल करने लग जाते हैं. स्किन में एलर्जी या फंगल इंफेक्शन का होना हमारी त्वचा के लिए हानिकारक होता है. विभिन्न प्रकार की त्वचा की एलर्जी के इलाज के लिए बाजार में कई ओवर-द-काउंटर उत्पाद उपलब्ध हैं. इसी के चक्कर में लोग फंस जाते हैं.

इस्तेमाल से पहले उत्पाद के बारे में लें सलाह
डॉक्टर से उपचार लेने से पहले लोग कई उपायों को आजमाते हैं. किसी भी ओटीसी उत्पाद को आजमाने से पहले सामान्य उत्पादों में सक्रिय तत्वों के बारे में जानना सबसे ज्यादा जरूरी है. किसी भी उत्पाद को आजमाने से पहले आपको अपने लक्षणों और त्वचा की एलर्जी की गंभीरता को जानना होगा. लेकिन हम इसके विपरीत बिना किसी डॉक्टर की सलाह के दवाइयां लेकर खुद इस्तेमाल करने लगते हैं. लिहाजा इन छोटी-छोटी गलतियों से एक दिन बड़ा दुष्प्रभाव होने लगता है.

ये भी पढ़ें:- कोचिंग पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ करता था गलत काम, वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल, फिर ऐसे हुआ खुलासा

क्रीम से हो सकता है स्टेरॉयड
राजधानी रायपुर स्थिति डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल यानी मेकाहारा के असिस्टेंट प्रोफेसर, स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कोसले ने लोकल18 को बताया कि स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है. सामान्यतः लोग छोटी-छोटी गलतियां करने की वजह से स्किन और खराब कर लेते हैं. ऐसी गलतियों को नहीं करना चाहिए. देखा जाता है कि लोग फेयरनेस और फंगल इंफेक्शन के लिए ओटीसी मेडिसीन सीधे मेडिकल स्टोर से लेते हैं. यानी बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से क्रीम लेकर इस्तेमाल करते हैं. ऐसी क्रीम में स्टेरॉयड होता है और स्टेरॉइड के इस्तेमाल से स्किन पतली हो जाती है. लाल धारियां बन जाती है, साथ ही चेहरे पर बाल आ जाते हैं. छोटी-छोटी गलतियों की वजह से दुष्प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में बिना स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह लिए डायरेक्ट मेडिकल से क्रीम या मेडिसीन नहीं खरीदना चाहिए.

Tags: Chhattisgarh news, Face Recognition, Health News, Local18, Raipur news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?