नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी जारी की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह इसके लिए सहयोगी पार्टियों से सलाह लिया था? तो उन्होंने कहा कि इसके लिए समय नहीं था, मैं उनसे माफी मांगता हूं. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनका मानना है कि भारत के किसी भी सहयोगी को स्कूल और अस्पताल खोलने के उनके वादे पर आपत्ति नहीं होगी.
केजरीवाल से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या वह विपक्षी पार्टियों के गगठबंधन इंडिया के लिए प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं नहीं हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां सत्ता में आती हैं तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि आप की गारंटी पूरी हो. आज आप विधायकों के साथ बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने 10 “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा की.
आप के शीर्ष नेताओं के साथ मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने अपने भारतीय सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है, लेकिन मेरा मानना है कि भारत के किसी भी सदस्य को इन गारंटियों से कोई समस्या नहीं होगी. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये पूरी हों.’ केजरीवाल ने कहा कि ये 10 गारंटी नए भारत की परिकल्पना है. इनमें से कुछ काम पिछले 75 साल में हो जाने चाहिए थे, लेकिन नहीं हो सके. कुछ काम ऐसे हैं जिनके बिना कोई देश शक्तिशाली नहीं हो सकता. ये काम युद्ध स्तर पर किए जाएंगे.’
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि वे मोदी की गारंटी पर विश्वास करना चाहते हैं या केजरीवाल की गारंटी पर. हमने पिछले चुनावों से पहले घोषित की गई सभी गारंटी पूरी कर दी हैं. पीएम मोदी अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि उनके बाद उनकी गारंटी कौन पूरी करेगा, लेकिन केजरीवाल यहां रहने के लिए हैं, इसलिए मैं सुनिश्चित करूंगा कि केजरीवाल की गारंटी पूरी हो.
Tags: Arvind kejriwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:32 IST