Uttarpradesh || Uttrakhand

खंजर मैं, खून मेरा…! सामने आई विजय देवरकोंडा की SVC59 की पहली खतरनाक झलक

Share this post

Spread the love

vijay devarkonda- India TV Hindi

Image Source : X
विजय देवरकोंडा।

साउथ फिल्मों के शानदार एक्टर विजय देवरकोंडा आज 35 साल के हो गए हैं। एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। वो जल्द ही नई फिल्म के साथ आने वाले हैं। उन्होंने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इतना ही नहीं विजय देवरकोंडा ने फिल्म के पोस्टर को जारी करते हुए इसकी पहली झलक भी दिखाई है। पोस्टर देखकर ही जाहिर हो रहा है कि फिल्म काफी खतरनाक होने वाली है। 

विजय ने दिखाई फिल्म की पहली झलक

विजय देवरकोंडा के 35वें जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं ने उनकी अनटाइटल अपकमिंग फिल्म ‘एसवीसी59’ का पहला लुक जारी किया। यह श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस (एसवीसी) का 59वां प्रोजेक्ट है। विजय ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर साझा किया। पोस्टर में एक्टर का सिर्फ खून से रंगा हाथ नजर आ रहा हैं। उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है। एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे हाथों पर लगा खून उनकी मौत का नहीं है… बल्कि मेरे अपने पुनर्जन्म का है…।’

खतरनाक है पोस्टर

वहीं पोस्ट के ऊपर भी फिल्म के नाम के अलावा एक कैप्शन लिखा हुआ है। इस पर लिखा है, ‘खंजर मैं, खून मेरा, जंग मेरे ही साथ!’ पोस्ट देखकर ही जाहिर हो रहा है कि फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर्ण होने वाली है। इतना ही नहीं फिल्म में काफी एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। रवि किरण कोला द्वारा निर्देशित फिल्म दिल राजू द्वारा निर्मित है और ग्रामीण जीवन पर आधारित एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है। फिल्म के बारे में अन्य जानकारियां अभी गुप्त हैं। फिलहाल फिल्म का नाम भी अभी फाइनल नहीं है। इससे जुड़ी और जानकारी धीरे-धीरे मेकर्स जारी करेंगे। 

आखिरी बार इस फिल्म में आए नजर

बता दें, आखिरी बार विजय देवरकोंडा मृणाल ठाकुर के साथ ‘फैमिली स्टार’ में नजर आए थे। ये फिल्म बीते महीने ही रिलीज हुई थी। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। विजय फिलहाल गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित ‘वीडी12’ में व्यस्त हैं। इसमें श्रीलीला भी हैं

Latest Bollywood News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?