Uttarpradesh || Uttrakhand

खड़गे के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी… कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रहा निर्वाचन आयोग

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारी निशाना बना रहे हैं और दावा किया कि बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की इजाजत दी जा रही है.

खड़गे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में दावा किया, ‘केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई और अब बिहार के समस्तीपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है.’

पढ़ें- PoK में क्‍यों मचा बवाल…SHO की मॉब लिंचिंग, एक प्रदर्शनकारी की भी मौत, सड़कें सुनसान, बाजारों में पसरा सन्‍नाटा

पार्टी की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने कहा कि बिहार की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खुद समस्तीपुर में खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. वीडियो में एक हेलीकॉप्टर के चारों ओर पुलिसकर्मी और अधिकारी दिखाई देते हैं. राठौड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘निर्वाचन आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और अगर नियमित है तो क्या राजग के शीर्ष नेताओं की भी इसी तरह की जांच की गई है.’

उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग को ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए, अन्यथा यह माना जाएगा कि चुनाव निकाय केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है और राजग के नेताओं को खुला घूमने दे रहा है.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग को उन सभी नेताओं के वीडियो सामने लाने चाहिए जिनकी जांच की गई है.

Tags: Congress, Election commission, Loksabha Elections, Mallikarjun kharge

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?