परिवार के बारे किसी भी तरह का खुलासा अक्सर हिला देता है. बात जब अपने मंगेतर की हो, तब तो इंसान समझ ही नहीं पाता कि आगे क्या करना चाहिए. 28 साल के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. अपनी फैमिली ट्री जानने के लिए खेल-खेल में उसने DNA टेस्ट कराया. लेकिन मंगेतर का ऐसा राज खुलकर सामने आ गया कि पैरों तले जमीन खिसक गई. अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए. शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर लोगों से पूछा कि आगे क्या फैसला लेना चाहिए?
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट पर r/confessions एकाउंट से इसे शेयर किया गया है. शख्स ने लिखा, मैं और मेरा मंगेतर समलैंगिक रिश्ते में हैं. हम अगले कुछ महीनों में शादी करने की योजना बना रहे हैं. हम बेहद खुश हैं और प्यार में हैं. मैं पूरा जीवन उसके साथ बिताना चाहता हूं. मुझे चूंकि अपने परिवार के बारे में खोज करने का शौक बचपन से रहा है. इसलिए फैमिली ट्री बना रहा था. इसे देखते हुए हाल ही में मैंने अपने पार्टनर का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया. मैंने Ancestry.com से एक डीएनए किट खरीदी. उसका डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन रिपोर्ट देखकर अब मुझे पछतावा हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:34 IST