Uttarpradesh || Uttrakhand

गर्मियों में बढ़ जाती है कब्ज की समस्या, आराम पाने के लिए इन आयुर्वेदिक औषधियों का करें इस्तेमाल

Share this post

Spread the love

कब्ज से आराम पाने के लिए करें इन आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
कब्ज से आराम पाने के लिए करें इन आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल

गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से आज कल हर वर्ग के लोग कब्ज और गैस की समस्या से परेशान है।कब्ज की वजह से मल त्यागने में परेशानी होती है।पेट में दर्द, गैस, पेट में जलन महसूस होती है।गर्मियों में ये परेशानी अक्सर ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि गर्मियों में हम अक्सर डिहाइड्रेट हो जाते हैं।वहीं जब हम शारीरिक जरूरत से कम पानी पीते हैं तो कब्ज और गैस जैसी डाइजेस्टिव प्रॉब्लम होती है।अगर गर्मी आते ही आप की भी कब्ज और गैस की समस्या बढ़ गई है तो आराम पाने के लिए आप इन आयुर्वेदिक औषधियों का करें इस्तेमाल:

  • त्रिफला का नियमित सेवन: जिन्हें कब्ज की समस्या रहती है, वे नियमित रूप से त्रिफला चूर्ण का सेवन कर अपना पेट साफ कर सकते हैं और इससे आपको फिटनेस सही रखने में भी मदद मिलेगी।आप रात को सोने से पहले 5 ग्राम त्रिफला चूर्ण का गुनगुने पानी के साथ सेवन कर लें।यदि समस्या अधिक है तो आप दो चम्मच इसबगोल और 5 ग्राम त्रिफला को एक साथ भी ले सकते हैं.]

  • एलोवेरा का जूस: कब्ज का इलाज करने के लिए आप एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा जूस में विटामिन सी, विटामि और विटामिन पाया जाता है। इस जूस में कैल्शियम,मैग्नीशियम और फाइबर भी मौजूद होता है। ये सभी विटामिन्स और मिनरल्स पाचन को दुरुस्त करते हैं और कब्ज दूर होता हैं।

  • लौकी का जूस: बता दें, लौकी की सब्जी और उसका जूस पीने से पुरानी से पुरानी कब्ज दूर होती है। 50 मिली लौकी का जूस पीने से पेटदर्द, पेट में अल्सर और कब्ज से राहत मिलती है। पानी और फाइबर से भरपूर लौकी आपके पाचन तंत्र को साफ करती है और मल त्याग को आसान बनाती है

  • अंजीर भिगोकर खाएं: अंजीर को पानी में भिगोकर खाने से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप रात में 2-3 अंजीर को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें। अगली सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। अंजीर में फाइबर होता है, जो मल को सॉफ्ट बनाता है और कब्ज को दूर करता है।

 

Latest Health News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?