नर्मदापुरम: इस गर्मी में राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे हैं. यहां पर बी फॉल झरना लगभग 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस खूबसूरत नजारे को देख पर्यटक मोहित हो रहे हैं. लगातार सैकड़ों की संख्या में सैलानी गर्मी से राहत पाने इस झरने में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं. तेज गर्मी हीट वेव के बीच मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत स्टेशन पचमढ़ी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. हिल पचमढ़ी के इस खूबसूरत प्वाइंट बी फॉल में काफी संख्या में पर्यटक जमा हो रहे है. प्राकृतिक माहौल में घने जंगल के बीच पचमढ़ी में 150 फीट से बहता बी फॉल पर्यटकों के इंजॉय का सबसे खास स्थान है. पहाड़ों की कुछ दूर ट्रेकिंग कर बी फॉल तक लोग गर्मी में सुकून के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं.
दूर दूर से पहुंच रहे पर्यटक
भोपाल, इंदौर से आए पर्यटक ने बताया कि पचमढ़ी इको फ्रेंडली है. बीफाल साफ सुथरा है. झरने से गिरता पानी बर्फ का एहसास कराता है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर से फैमिली के साथ बच्चे, युवा बी फॉल में नहाते और मस्ती करते दिखे. गाइडों ने बताया की रोजाना सुबह से ही बी फॉल में पर्यटकों का आना शुरू हो हो जाता है. भोपाल से पचमढ़ी की दूरी 210 किमी है. वहीं पचमढ़ी के प्रवेश द्वार पिपरिया से 52 किमी की दूरी पर प्रकृति का नायाब शहर पचमढ़ी है. इसके अलावा नर्मदापुरम से मात्र 125 किमी दूर है. पर्यटकों को लुभाते है दर्शनीय स्थल, बी फॉल ठंडा सुहावना मौसम पचमढ़ी की सबसे बड़ी विशेषता है.
यहां की हरियाली आंखों को देती है सुकून
स्थानीय लोगों का कहना है की गर्मियों में यहां तापमान 35 डिग्री से अधिक नहीं जाता है. छोटे-बड़े सघन पेड़ों से भरे वन गलियारे, घाटियां पर्यटकों को काफी लुभाती हैं. सदाबहार हरियाली आंखों को सुकून पहुंचाती है. घास, चीड़, देवदारु, सफेद ओक, यूकेलिप्टस, गुलमोहर और जामुन, साज, साल, के पेड़ बरबस ही मोहित करते हैं. सिल्वर फॉल, डचेस फॉल, अप्सरा बिहार पर्यटकों के पसंदीदा भ्रमण प्वाइंट है. पचमढ़ी हिल स्टेशन प्राकृतिक हरियाली के साथ पहाड़ी से घिरा हुआ है. यह ऊंची-ऊंची पहाड़ी के साथ हरे-भरे जंगल देखने को मिलते हैं. जहां पर्यटकों की भीड़ 12 महीने आपको देखने को मिलेगी. ऐसे ही इस समय गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पचमढ़ी पहुंच रहे हैं.
Tags: Hoshangabad News, Life style, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:39 IST