अमेठी. शनिवार देर रात एंधि टोल प्लाजा पर अपनी गाड़ी को फ्री निकलवाने को लेकर हुए विवाद के बाद 50-60 लोगों ने जमकर तांडव मचाया. टोल प्लाजा के कई केबिनों और कंप्यूटरों को तोड़ दिया. साथ ही 2 लाख रुपए निकाल कर ले गए. टोल कर्मियों की सूचना के बाद बहुत देर से मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दबंगों की गुंडई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बाँदा राजमार्ग स्थित एंधि टोल प्लाजा का है. जहाँ बीती रात कार और बाइक से 3 दबंग मौके पर पहुँचे और अपने आप को स्थानीय बताते हुए बैरियर को हटाने की मांग की. टोल कर्मियों द्वारा एक गाड़ी को छोड़ दिया गया लेकिन अन्य गाड़ियों के लिए रुपए की मांग की गई तो सभी आक्रोशित हो गए. कुछ देर बाद दबंगो ने अपने 50-60 साथियों को मौके पर बुला लिया और जमकर तांडव मचाया.
अंकित सिंह से बात कराई, कहा- हमारी सब गाड़ी फ्री निकलेगी, वरना…
टोल के मैनेजर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बीती रात एक कार सवार पहुंचा और किसी अंकित सिंह नाम के व्यक्ति से फोन पर बात करवाई. उसका कहना था कि उसकी गाड़ी और अन्य को फ्री छोड़ दिया जाए. इस पर एक कार फ्री छोड़ दी गई लेकिन बाइक सवार लोगों ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद टोल कर्मियों ने कहा कि आपकी गाड़ी को जाने दिया जा रहा है. इसके बाद कोई कप्तान नाम का व्यक्ति आया जो अपने आप को किसी गांव का प्रधान बता रहा था. उसके साथ आए लोगों ने जमकर शराब पी रखी थी.
टोल कर्मियों को पीटा, 1 को हालत गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया
कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँचे केबिनों में तोड़फोड़ कर कम्प्यूटर को भी तोड़ दिया. इस हमले में 5 लोगों को चोटें आई हैं जिनमें से 1 की हालत गंभीर होने पर उनको लखनऊ रेफर किया गया है. इन लोगों ने टोल कर्मियों को पीटा और केबिन आदि में तोड़ फोड़ की और नकद करीब 2 लाख रुपए लूट कर ले गए. इन सभी के पास पत्थर थे जिससे उन्होंने टोल के केबिन और आफिस के कांच तोड़ दिए.
Tags: Amethi City News, Amethi lok sabha election, Amethi news, Amethi Police, Hindi news, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, Up news in hindi, Up news india, Up news today
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:24 IST