गोड्डा: देश भर में लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है. इसमें 18 वर्ष से ऊपर युवाओं और लोगों की भूमिका काफी अहम होती है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के इस पर्व में छोटे बच्चों से लेकर हर वर्ग की अहम भूमिका होने वाली है. जहां इस बार जिला प्रशासन द्वारा 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को मतदान वालंटियर बनाया जा रहा है. उनको एक विशेष प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें मतदान केंद्र में वोट करने आए दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती की सहायता कर अधिक प्रतिशत में मतदान करवाने का प्रण लिया है. इसको लेकर गोड्डा के हर एक प्रखंड कार्यलय में रोजाना अलग सरकारी स्कूल के 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को मतदान के दिन लोगों की सहायता करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जानिए क्या है तैयारी
जिले के महागामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सोना राम हांसदा ने बताया की मतदान के दिन जो भी मूलभूत सुविधा होगी, वह इन बच्चों के द्वारा ही प्रदान की जाएगी. मतदान के दिन सरकारी छुट्टी होती है, इस वजह से सभी बच्चे भी घर में रहेंगे और उत्साह के साथ मतदान करने आए लोगों की सहायता करेंगे.
बच्चों का होगा अहम योगदान
चुनाव के इस पर्व में मतदान केंद्र में 14 वर्ष से अधिक बच्चों को दिव्यांग जनों को गाड़ी से बुथ तक पहुंचना, बुद्धि बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता करना, हर चुनाव बूथ पर मौजूद नींबू और चीनी का शरबत मतदाताओं को पिलाना, ताकि धूप में कतार वध तरीके से खड़े मतदाताओं को परेशानी ना हो, मतदाताओं के लिए पुरुष व महिलाओं का अलग लाइन लगाना. गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देकर पहले वोट करवाना, इन सब चीजों को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.
Tags: 2024 Loksabha Election, Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 20:49 IST