Tomato Jam Making Process: सुबह का ब्रेकफास्ट बहुत जरूरी होता है. बच्चों को जल्दी स्कूल भेजने के लिए छटपट कुछ बनाना होता है. आप उनके लिए सैंडविच, पास्ता या कुछ नया बनाते ही हैं. आज हम आपको होममेड जैम बनाने के बारे में बताएंगे. घर पर बना जैम आप ब्रेड में लगाकर बच्चों को खिला सकते हैं. यह खाने में काफी यमी लगता है. आपको और आपके बच्चों को ये खूब पसंद आने वाला है…
आवश्यक सामाग्री :
टमाटर – 1 किलो
हरी मिर्च – 2
चीनी – 1/4 किलो
नमक – 1/4 छोटी चम्मच
इलायची पाउडर – एक चुटकी
घी – 2 बड़े चम्मच
छाल – 1
काजू
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 19:12 IST