Uttarpradesh || Uttrakhand

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी ने हासिल किए 92 % अंक, कठिन रास्तों के बीच तय किया सफलता का सफर

Share this post

Spread the love

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि सीबीएसई 12वीं में कुल 87.98% छात्र पास हुए. इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं या सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बात अगर पौड़ी गढ़वाल की करें तो इसस बार भी पौड़ी गढ़वाल के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट में जलवा बरकरार रहा. शहर के बीआर मॉडर्न स्कूल में 10वीं और इंटरमीडिएट रिजल्ट आने के बाद से खुशी का माहौल है. 12 वीं कक्षा में जहां जयेश कुकरेती ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है वहीं 10 वीं में मानसी पेंट ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहले स्थान पर रही. इसके साथ ही स्कूल की विशेष रावत ने 94.01 प्रतिशत, व किरन रावत ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

किरण रावत ने हासिल किए 92 % अंक
स्कूल टॉप करने वाले इन छात्रों में भले ही किरन रावत पहले स्थान पर न आ पाई हो, लेकिन किरन रावत का परिश्रम, मेहनत सबको प्रेरित कर रहा है. किरन रावत ने विषम आर्थिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों के बीच खुद को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की श्रेणी में शामिल किया है.

4 किमी पैदल चलकर आती थी स्कूल
दरअसल किरन रावत एक गरीब परिवार से आने वाली छात्रा है. उसके पिता बीआर मार्डन स्कूल में ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद मंमगाई बताते हैं कि किरन रावत शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है. पढ़ाई को लेकर किरन के अंदर एक अलग सा जुनून दिखता है, जिसके बूते ही किरन बेहतर प्रदर्शन कर पाई.

ऐसे किया समय का उपयोग
किरन रावत कहती हैं कि स्कूल से उनका गांव 4 किमी दूर है, वह स्कूल पैदल ही आती थी, बताती हैं कि 4 किमी आना ओर चार किमी जाने के बीच समय खराब न हो इसके लिए वह स्कूल आते समय जो होमवर्क मिला रहता था उसकी तैयारी और क्लास में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक को याद करते हुए स्कूल पहुंचती थी, वहीं वापस घर लौटते समय जो भी दिनभर पढ़ाया गया उसे रिविजन करती हुई आती थी. इससे उन्हें काफी मदद मिली.

एकाग्र होकर परिश्रम करें तो सफलता निश्चित
विद्यालय के एक अन्य छात्र विशेष रावत ने भी कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता हासिल की है विशेष रावत के पिता विद्यालय में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात हैं. विशेष ने भी 94.01 अंक प्राप्त कर अपना व परिजनों का मान बढ़ाया है. विशेष ने बताया कि यदि एकाग्र होकर परिश्रम किया जाए तो सफलता प्राप्त की जा सकती है. इस दौरान विद्यालय परिवार एवं छात्रों ने आपस में मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया.

Tags: Education, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?