Uttarpradesh || Uttrakhand

चलती बाइक में लग गई आग, घोस्ट राइडर बन गया युवक, फिर लोगों ने पूरी घटना के ऐसे लिए मजे – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

आपने एक ऐसी एक मूवी जरूर देखी होगी जिसमें एक जलता हुआ आदमी अपनी जलती हुई मोटरसाइकिल के साथ रात को पापियों को खत्म करने निकलते हैं. जी हां, मैं घोस्ट राइडर की ही बात कर रहा हूं. पर क्या रियल लाइफ में कोई घोस्ट राइडर बन सकता है? एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने अनजाने में ही ऐसी कोशिश कर डाली है. एक महंगी बाइक पर गुजरता हुआ यह लड़का अचानक ही घोस्ट राइडर बन जाता है. लेकिन वह खुद नहीं जल पाता, पूरा वीडियो बहुत फनी है, और लोग इसे पंसद कर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम  पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक युवा लड़का काले कपड़े पहने रेसिंग बाइक चला रहा है.  वहीं पास का एक शख्स दूसरी बाइक से उसका वीडियो बना रहा है. रेसिंग बाइक वाला शख्स पहले अपनी बाइक से बिना गति तेज किए ब्रूम ब्रूम की आवाज निकालता है. और फिर अचानक पहले टायरों और फिर बाइक में ही आग लग जाती है.

एक पल के लिए लगता है कि यह शख्स घोस्ट राइडर बन गया है. लेकिन  वह 10-5 मीटर भी नहीं जा पाता है कि उसे खुद को बचाने के लिए बाइक छोड़ कर अलग हो जाना पड़ता है. यह वीडियो घोस्ट राइडर के टाइटल से ही शेयर किया गया. कुछ चीजों पर गौर करने से लगता है कि यह प्लान कर घोस्ट राइडर बनने का प्रयास था.

यह वीडियो भारत के vashusingh123 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जो कार एन्थूजियास्ट विष्णु सिंह का अकाउंट है. विडियो को एक लाख 60 हजार से लोगों ने लाइक किया है. और लोगों ने भी इस वीडियो के जम कर मजे लिए हैं. खास बात यह है कि पोस्ट में कहीं यह नहीं बताया गया है कि क्या यह सुनियोजित प्रयास था या फिर कोई हादसा था. लेकिन लोगों ने इस पर मेजदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने ध्यान दिलाया कि केवल बाइक ही घोस्ट राइडर बन सकी, चलाने वाला नहीं बन सका. वहीं एक ने इसे घोस्ट नहीं टोस्ट राइडर करार दिया.
नोट: न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?