Uttarpradesh || Uttrakhand

चेन्नई ने गुजरात से हारकर गंवाया मौका, जानें अब कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस से हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है. जो टीम एक हफ्ते पहले तक आसानी से प्लेऑफ में पहुंचती दिख रही थी, अब वह करो या मरो के फेर में फंस गई है. अब उसके टूर्नामेंट में दो मैच बाकी हैं. उसे प्लेऑफ खेलने के लिए ये दोनों मैच जीतने होंगे. अगर वह एक मैच जीती और एक हारी तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद तो बनी रहेगी. लेकिन यह उम्मीद दूसरी टीमों की हार-जीत पर हिचकोले खाती रहेगी और यह भी संभव है कि वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाए.

आईपीएल प्लेऑफ की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में पहले तीन नंबर पर काबिज हैं. कोलकाता-राजस्थान के 16-16 और हैदराबाद के 14 अंक हैं. इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हैं. इन तीनों टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. तीनों ही टीमों के दो-दो मैच बाकी हैं. यानी इन तीनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की बराबर संभावना है. यह भी कहा जा सकता है कि इन तीनों टीमों के बीच एक स्थान के लिए मुकाबला है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो गुजरात टाइटंस से हार के बाद उसके दो मैच और खेलने हैं. इनमें से पहला मुकाबला चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स और दूसरा बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में 8 मैच जीत चुकी है. विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरू (आरसीबी ) ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स का रास्ता आसान नहीं लगता.

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सबसे आसान और पक्का रास्ता यह है कि वह अपने दोनों मैच जीत ले. इससे उसके 16 अंक हो जाएंगे. उसका रनरेट (0.406) अब भी कोलकाता (1.453) और राजस्थान (0.476) के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली कैपिटल्स या लखनऊ सुपरजायंट्स अगर अपने दोनों मैच जीत लें तब भी 16 अंक से आगे नहीं जा पाएंगी. इससे प्लेऑफ का रास्ता अंक के साथ-साथ नेटरनरेट से तय होगा, जिसमें चेन्नई के बेहतर रहने की उम्मीद है.

आयरलैंड से हारा पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने पहुंची पड़ोसी टीम को झटका, चयनकर्ता परेशान

चेन्नई अगर एक मैच हारती है तो उसके अधिकतम 14 अंक होंगे. ऐसे में प्लेऑफ की उसकी उम्मीद तभी जीवित रहेगी जब दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स भी अपने-अपने एक-एक मैच हारें. इससे इन टीमों के अंक बराबर (14) रहेंगे और नेटरनरेट से तय होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जाएगी.

आरसीबी जीती तो मुश्किल में होंगी चेन्नई और दिल्ली
एक समय प्लेऑफ से बाहर मान ली गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी अब टॉप-4 की रेस में लौट आई है. उसके 12 मैच से 10 अंक हैं. अब उसका मुकाबला 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से है. अगर बेंगलुरू ने अपने दोनों मैच जीते तो वह 14 पॉइंट तक पहुंच जाएगी. दूसरी ओर दिल्ली और चेन्नई के मैच हारने का मतलब होगा कि वे भी 14 अंक से आगे नहीं जा सकेंगी. इसका फायदा लखनऊ सुपरजायंट्स को भी मिल सकता है, जिसके दो मैच बाकी हैं और 12 अंक हैं. यानी प्लेऑफ का रास्ता अभी पूरी तरह खुला हुआ है.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff, IPL Point Table

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?