Uttarpradesh || Uttrakhand

‘जेल में जब भगवंत और सुनीता मिलने आते थे…’ रोड शो में दिखा केजरीवाल का दिल्लीवालों के लिए प्यार, बस मेरा गुनाह तो…

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार, 11 मई को साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिखे. इस दौरान केजरीवाल लोगों से कहते दिखे कि दिल्ली की माताओं-बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद है कि आज मैं आपके बीच हूं और चुनाव प्रचार कर रहा हूं. मैं जब जेल में था तो भगवंत मान और मेरी धर्मपत्नी सुनिता मिलने आते थे, तब ये लोग मेरा हालचाल पूछते थे. तब मैं यही पूछता था कि मेरे दिल्ली वाले कैसे हैं? उनको मिलने वाली सुविधाएँ तो ठीक से चल रही हैं ना?

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल का यह पहला रोड शो है. रोड शो में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान खुली छत वाले एक वाहन पर सवार केजरीवाल और मान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पार्टी के झंडे लिए हुए आप के स्वयंसेवकों ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में नारे लगाए.

केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि जब इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तब मैंने सोचा कि मेरा गुनाह क्या है? मेरा गुनाह यही है ना कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल बना दिए. मेरा गुनाह केवल इतना है कि मैंने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली दी और इसी गुनाह के लिए मुझे गिरफ्तार किया. मैंने दिल्ली वालों को अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज दिया लेकिन तिहाड़ में इन लोगों ने मेरी दवा रोक दी.

केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी. इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि वह ‘तानाशाही’ के खिलाफ लड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे. वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भी एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.

Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, Delhi news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?