रांची. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में झारखंड की भी 4 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. 2019 के चुनाव में इन 4 सीट का परिणाम भाजपा के पक्ष में 3-1 का था. कांग्रेस की एक मात्र सांसद गीता कोड़ा ने भी चुनावी घोषणा से ठीक पहले पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था, इसका मतलब यह कि पहले चरण की 4 सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का ही कब्जा है. झारखंड चौथे फेज के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सुखदेव भगत, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, जोबा मांझी, बीडी राम और ममता भुईया जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
खूंटी में कांटे की टक्कर-खूंटी लोकसभा क्षेत्र में इस बार भी मुकाबला बीजेपी के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच है. पिछले चुनाव में महज 1400 वोट से ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जीत की दहलीज को लांघ पाए थे. खूंटी संसदीय क्षेत्र के अधीन 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट बीजेपी के पास है, जबकि तमाड़ और खरसांवा सीट पर जेएमएम का कब्जा है. पिछली बार कम अंतर से जीत की चर्चा भी इस बार के चुनाव में हर तरफ हो रही है. बीजेपी इस अंतर को बढ़ाने के जुगत में है जबकि कांग्रेस पिछली बार के मामूली अंतर को पाट कर बड़ी जीत की कोशिश में लगी है.
लोहरदगा में किसकी लहर?
लोहरदगा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के सुखदेव भगत के बीच जेएमएम के बागी विधायक चमरा लिंडा तीसरा कोण बनाने में जुटे हैं. वैसे चमरा लिंडा पहले भी चुनावी मैदान में उतर कर कांग्रेस उम्मीदवार का खेल बिगाड़ चुके हैं और ये बात मतदाता भी अच्छी तरह समझ चुके हैं. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र है. मांडर, सिसई, गुमला, लोहरदगा और बिशुनपुर पर इस वक्त INDIA गठबंधन का कब्जा है. मांडर और लोहरदगा विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है, जबकि सिसई, गुमला और बिशुनपुर में जेएमएम के विधायक हैं. यहां PM नरेंद्र मोदी के नाम पर ही बीजेपी चुनाव लड़ रही है. उसकी आस चमरा लिंडा को मिलने वाले वोट पर टिकी है. इधर, जेएमएम ने चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
सिंहभूम में कठिन संघर्ष
सिंहभूम लोकसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी की गीता कोड़ा और जेएमएम की जोबा मांझी के बीच है. गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले तक कांग्रेस की सांसद थी, फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. सिंहभूम एक मात्र राज्य की ऐसी लोकसभा सीट है जहां दो महिला उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला होगा. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के अधीन 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. सरायकेला, चाईबासा, मनोहरपुर, मझगांव, चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर जेएमएम का कब्जा है. जबकि एक सीट जगन्नाथपुर कांग्रेस के पास है. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से विधायक सोनाराम सिंकु भले ही कांग्रेस के विधायक हैं पर वो गीता कोड़ा के बेहद करीबी हैं. या फिर उन्हें गीता कोड़ा के खेमे का कहा जा सकता है. यहां भी लोहरदगा की तरह बीजेपी या NDA का कोई विधायक नहीं है.
पलामू में किसका पावर
पलामू लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं. यहां बीजेपी के बीडी राम का मुकाबला राजद की ममता भुईया से है. झारखंड में राजद एक मात्र पलामू सीट से भाग्य आजमा रही है. वैसे तो बीजेपी उम्मीदवार बीडी राम का विरोध भी देखने को मिला है पर वो संगठन और PM नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बदौलत मजबूती से चुनावी मैदान में है. पलामू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. डाल्टेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर और भवनाथपुर की विधानसभा सीट बीजेपी के पास है. वहीं हुसैनाबाद सीट से NCP के विधायक है. जबकि एकमात्र सीट गढ़वा पर जेएमएम का कब्जा है. मतलब NDA के पास 5 विधानसभा की सीटें हैं, वहीं INDIA गठबंधन के पास एकमात्र सीट गढ़वा है. राजद चुनाव जरूर लड़ रही है पर उसके पास फिलहाल पलामू लोकसभा क्षेत्र में कोई भी विधायक नहीं है.
Tags: Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 07:22 IST