मुंबई. वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की सक्सेस से अदिति राव हैदरी काफी खुश हैं. उनकी अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है. अदिति ने साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन अपने एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ उन्होंने ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान अपने खूबसूरत फैशन सेंस की भी झलक दिखाई. सीरीज रिलीज हो चुकी है. वह अब इसकी सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. हाल में अदिति को एक रेस्टोरेंट के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया, जिससे यह साबित हो गया कि वह अपने फैशन को लेकर कितनी सहज हैं.
अदिती राव हैदरी को डेनिम जंपसूट में देखा गया. उनका यह नया लुक एक क्लासिक ट्रेंड है जिसे लगभग हर कोई आसानी से अपना सकता है. इस तरह के आउटफिट को किसी भी उम्र की लड़की आसानी से कैरी कर सकती है. यह आउटफिट किसी महिला के लिए बेस्ट लंच-डिनर डेट आउटफिट साबित हो सकता है.
इस जंपसूट को कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड, दोस्तों और पति के साथ आउटिंग पर जा सकती है. यह गर्मियों में अच्छा ऑप्शन साबित होगा. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह आपका कॉन्फिडेंट बढ़ाएगा. यह आपके लुक को सिंपल रखने के साथ-साथ खूबसूरत बनाता है.
बात करें, अदिति राव को एक कैफे के बाहर डेनिम जंपसूट में देखा गया. उनका जंपसूट एक कूल और कैज़ुअल वाइब दिखा रहा था. पोशाक के फ्लेयर्ड पैंट ने रेट्रो लुक देखने को मिला. जंपसूट पर सुंदर सजे हुए बटन लगे थे. पैंट के किनारों पर बॉर्डर बने हुए थे, जो उनके शॉल्डर पर बने बॉर्डर से मैच करता है. ऐसा जंपसूट दोस्तों के साथ लंच, पिकनिक या डिनर डेट जैसी शाम के लिए एक आइडल ऑप्शन हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:29 IST