हरिकांत शर्मा/आगरा : ग्रेजुएशन करने के लिए आगरा में सबसे टॉप कॉलेज में सेंट जोन्स डिग्री कॉलेज शामिल है. नए सत्र के लिए ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट sjcagra.ac.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 31 मई है.
पहले से वेब रजिस्ट्रेशन में कॉलेज चुनने की बंदिश हुई खत्म
हालांकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को वेब रजिस्ट्रेशन में राहत दी है. रजिस्ट्रेशन के समय अब उन्हें किसी भी कॉलेज को पहले से चुनने की जरूरत नहीं है. इसके पीछे का कारण पिछले साल कॉलेज का विकल्प पहले से चुनने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई थी. वेब रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज चुनने की आजादी छात्र-छात्राओं को इस बार दी गई है. पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन के साथ छात्रों को कॉलेज का विकल्प चुनने का ऑप्शन दिया गया था. कई कॉलेजों में सीट भर जाने के बाद छात्रों को दिक्कत हुई थी. वह विश्वविद्यालय और कॉलेज के बीच में चक्कर लगाते रह गए. उस समय छात्रों की तरफ से गलत कॉलेज भरने का आरोप भी लगाया गया था.
डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आवासीय संस्थानों और सम्बद्ध महा विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए वेब रजिस्ट्रेशन 8 मई से शुरू कर दिए गए हैं .छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड और सीआईएसएस का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. अब छात्र-छात्राओं के पास विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का मौका है. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पहले वेब रजिस्ट्रेशन करना होगा.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 10:52 IST