Uttarpradesh || Uttrakhand

तालाबंद कमरे के अंदर का नजारा देख फैली सनसनी, दौड़ी आई पुलिस, लगी रही भीड़

Share this post

Spread the love

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कमरे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी और कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़कर चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल की. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वही बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का साथी सागर जो उसके साथ कमरे में रहा करता था वह मौके से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

दरसअल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में स्थित पंजाबी चाप रेस्टोरेंट के मालिक अमित कुमार द्वारा रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारी पास ही के गांव घासीपुरा में किराए के मकान पर कमरा लेकर रहते है जो की शाम से काम पर वापस नहीं आए हैं.  इसकी सूचना पर पुलिस ने जब घासीपुरा गांव में स्थित उनके मकान पर जाकर देखा तो जिस कमरे में वह रहा करते थे उस कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. अंदर एक व्यक्ति की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी.

वीडियोग्राफी करते हुए कमरे का ताला तोड़ा, अंदर पड़ी हुई थी लाश
इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर वीडियोग्राफी करते हुए कमरे का ताला तोड़कर जब अंदर जाकर देखा तो रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्ति आशुतोष उर्फ अमित रावत की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी. मौके से उसका साथी सागर फरार था. आलाधिकारियों की माने तो मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. मौके से फरार सागर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. हत्या का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

रेस्‍टोरेंट में काम करता था मृतक, मालिक ने दी पुलिस को सूचना
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि आज सुबह मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में पंजाबी चाप रेस्टोरेंट के नाम से उसके ओनर अमित कुमार के द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारी जोकि पास ही घासीपुरा में किराए के मकान पर रहते थे वह कल शाम 5:00 बजे से वापस नहीं आए हैं, उनके द्वारा जब दिखाया गया तो एक व्यक्ति कमरे के अंदर लेटा हुआ था एवं बाहर से ताला लगा हुआ था.

तालाबंद कमरे के अंदर का नजारा देख फैली सनसनी, दौड़ी आई पुलिस, लगी रही भीड़

टिहरी गढ़वाल का था मृतक, फरार साथी से होगी पूछताछ, पुलिस कर रही तलाश
इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर गई एवं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जहां फॉरेंसिक टीम के द्वारा वीडियो ग्राफी करते हुए ताला तोड़कर उस व्यक्ति को निकाला गया जो प्रथम दृष्टि या मृत प्रतीत हो रहा था और जब उसकी बॉडी को चेक किया गया तो सिर पर दो चोट दिखाई दी. बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चेरी भेज दिया गया है. इस दौरान पूछताछ में मृतक का नाम आशुतोष उर्फ अमित रावत जो कि टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं. दूसरा व्यक्ति फरार है उसका नाम सागर है जिसका हाल पता दौराला जनपद मेरठ है. फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है एवं जैसे भी तहरीर आएगी उसके अनुसार विधि सम्भवतः कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Brutal crime, Cruel murder, Live hindi news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Today hindi news, Up crime news, UP news, Up news india, Up news live today in hindi, UP police

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?