Uttarpradesh || Uttrakhand

तालिबान ने पत्रकारों और विशेषज्ञों को दिया अल्टीमेटम, कहा ‘इसके साथ ना करें काम’

Share this post

Spread the love

तालिबान (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
तालिबान (फाइल फोटो)

काबुल: तालिबान ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों और विशेषज्ञों को अफगानिस्तान इंटरनेशनल टीवी के साथ काम नहीं करने का निर्देश दिया। यह पहली बार है जब तालिबान ने लोगों से किसी मीडिया संस्थान से सहयोग ना करने को कहा है। ‘अफगानिस्तान इंटरनेशनल टीवी’ का मुख्यालय लंदन में है और यह उपग्रह, केबल और सोशल मीडिया के जरिए देखा जा सकता है। 

‘कानूनी सीमाओं को लांघ कर रहा है चैनल’  

तालिबान नियंत्रित सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि चैनल पेशे की अवहेलना कर रहा है और नैतिक और कानूनी सीमाओं को लांघ कर रहा है। मंत्रालय के प्रवक्ता हबीब गुफरान ने कहा कि मीडिया उल्लंघन आयोग चाहता है कि अफगानिस्तान के सभी पत्रकार और विशेषज्ञ चैनल के साथ अपना सहयोग बंद कर दें। गुफरान ने कहा, “आयोग की कल (बुधवार) हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस मीडिया संगठन की परिचर्चाओं में भाग लेना और सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारण करना प्रतिबंधित है।” 

चैनल पर नहीं पड़ेगा असर 

‘अफगानिस्तान इंटरनेशनल टीवी’ के निदेशक हारुन नजफिज़ादा ने कहा कि इस फैसले से चैनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में उसका कोई कर्मचारी नहीं है और ना ही उसके लिए काम करने वाला कोई स्वतंत्र पत्रकार है। नजफिज़ादा ने कहा, “हम अफगान नागरिकों की रिपोर्टिंग पर निर्भर हैं।” 

अफगानिस्तान में प्रेस की आजादी का हाल 

प्रेस की आजादी के मामले में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब है। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के नवीनतम सूचकांक में देश को 180 में से 178वां स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष यह 152वें स्थान पर था। हास ही में तालिबान ने “राष्ट्रीय और इस्लामी मूल्यों पर विचार करने में विफल रहने” के लिए दो टीवी स्टेशनों को निलंबित कर दिया था।। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 9 मई के दंगों पर माफी मांगने से किया इनकार, कहा ‘मैं तो…’

भारत के पक्ष में रूस ने दिया बड़ा बयान, अमेरिकी नीतियों की उड़ाई धज्जियां

Latest World News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?