आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। आरसीबी की शानदार बल्लेबाजी के बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दिनेश कार्तिक अब एक खास लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के नाम अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक हो गए हैं। दिनेश कार्तिक को इस मुकाबले में खलील अहमद ने आउट किया। इस विकेट के साथ ही उनके नाम आईपीएल में कुल 18 डक हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने इस लिस्ट में पहले स्थान पर आने के लिए रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा है। आपको बता दें कि इस सीजन दिनेश कार्तिक का यह पहला डक स्कोर है। इससे पहले वह इस सीजन काफी शानदार बल्लेबाजी करते आए हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- दिनेश कार्तिक – 18
- रोहित शर्मा – 17
- ग्लेन मैक्सवेल – 17
- सुनील नारायण – 16
- पीयूष चावला – 16
कैसा रहा है इस सीजन कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने इस सीजन आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अहम मौकों पर अपनी टीम आरसीबी के लिए रन बनाए हैं। उनके दमपर उनकी टीम ने कई मुकाबलों में जीत भी हासिल की है। इस सीजन खेले गए 13 मुकाबलों में उन्होंने 43.00 की औसत और 194.19 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन दो बार 50+ का स्कोर भी बनाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रनों का रहा है। हालांकि उस मैच में वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके थे।
यह भी पढ़ें
क्या होता है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम? जानें इस रूल से प्लेयर्स किस तरह होते हैं OUT