नई दिल्ली: दिल्ली के कई हॉस्पिटलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें कई अलग-अलग हॉस्पिटलों से बम का ईमेल मिला है। इन हॉस्पिटलों में जीटीबी हॉस्पिटल, दादा देव हॉस्पिटल (जनकपुरी) शामिल हैं। वहीं हेडगेवार हॉस्पिटल, दीप चन्द्र बन्धु में भी बम होने का ईमेल आया है। दमकल विभाग के मुताबिक, सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है।