नई दिल्लीः दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। मैच के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद,,’जीतेगी दिल्ली जीतेगा केजरीवाल’, ‘जेल का जवाब, वोट से के नारे लगाए’ जैसे नारे गए। नारेबाजी कर रहे तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स चल रहे मुकाबले को देखने आए कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे। जिसमें लिखा था ‘जेल का जवाब, वोट से’। इन लोगों ने आम आदमी पार्टी से संबंधित नारे भी लगाए।