नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट से जुड़ी हुई दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिफ्ट नीचे जाने के बजाए ऊपर चली गई और छत से टकरा गई. यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी का है. बीते रविवार को सोसाइटी के अंदर मौजूद टावर-5 की चौथी मंजिल पर अचानक से लिफ्ट खराब हो गई. इस दौरान उसमें मौजूद लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर जाने लगी और फिर सीधा 25वीं मंजिल पर चली गई और सबसे ऊपरी मंजिल के छत को तोड़ भी दिया.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:01 IST