इनपुट- रवि एस नारायण
पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण आज उनके तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने आज उनकी स्वर्गीय पत्नी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है.
वहीं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे. दरअसल नीतीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के वाराणसी जाने वाले थे. लेकिन, अब तबीयत ठीक नहीं होने कि वजह से नीतीश कुमार वाराणसी नहीं जाएंगे. हालांकि नीतीश कुमार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने जाएंगे.
बता दें, आज सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना में होगा. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली से विशेष विमान से सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की पत्नी से बात की और उन्हें सांत्वना दी. दरअसल नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार में काफी लंबे समय तक काम किया है. बिहार में एनडीए की सरकार के दौरान नीतीश कुमार सीएम और सुशील मोदी डिप्टी सीएम की ज़िम्मेदारी संभालते थे. सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के करीबी मित्र भी माने जाते रहे हैं.
Sushil Kumar Modi Funeral Live: सुशील मोदी की पत्नी से सीएम नीतीश ने की बात, निधन पर जताया दुख
जानकारी के अनुसार सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर करीब 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से उनके राजेंद्र नगर आवास पर ले जाया जाएगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर आवास से बीजेपी कार्यालय लाया जाएगा. फिर बीजेपी आवास से विधानसभा और विधानपरिषद ले जाया जायेगा. वहीं इसके बाद अदीघा घाट पर शाम करीब 5.30 बजे के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
Tags: Bihar News, Narendra modi, Nitish kumar, Sushil Modi
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 10:25 IST